चेन्नई। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के चुनाव चार जनवरी 2021 को होंगे। मद्रास हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश के. कनन ने संबंधित लोगों को चुनावों की पूरी जानकारी भेज दी है।
कनन द्वारा भेजी गई जानकारी के मुताबिक, चुनाव चार जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच होंगे। शाम को परिणाम की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें - मुक्केबाजी विश्व कप: अमित पंघाल फाइनल में, भारत के चार पदक पक्के
चुनावों के लिए नामांकन भरने की तारीख 22 से 24 दिसंबर है। 26 दिसंबर को नामांकन की समीक्षा की जाएगी। 27 से 29 दिसंबर के बीच उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 30 दिसंबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
एआईसीएफ की निर्वाचन नामावली के लिए सदस्यों को 21 दिसंबर को ऑनलाइन पंजीकृत करना पड़ेगा। निर्वाचन अधिकारी द्वारा इनवाइट भेजे जाएंगे।
ये भी पढ़ें - एंटी-डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने की वजह से अगले 2 ओलंपिक खेलों के लिए रूस पर लगा बैन
एआईसीएफ इस समय दो विभागों में बंटा है। एक खेमा पूर्व अध्यक्ष पी.आर. वेंकटरामा राजा और दूसरा सचिव भरत सिंह चौहान का है।
मद्रास हाईकोर्ट के मुताबिक, चौहान सिर्फ महासंघ से संबंधित चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए ही सचिव हैं।
कनन ने पहले ही दोनों खेमों को बता दिया था कि चुनाव ऑनलाइन होंगे