Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना वायरस प्रकोप के बीच ऑल इंग्लैंड खिताब पर है सिंधू और साइना की नजर

कोरोना वायरस प्रकोप के बीच ऑल इंग्लैंड खिताब पर है सिंधू और साइना की नजर

टूर्नामेंट से चूंकि विजेता को 12000 रैंकिंग अंक मिलेंगे और ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर भी सभी की नजरें हैं तो सभी शीर्ष खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं । सिंधू का ओलंपिक में खेलना लगभग तय है लेकिन उसकी नजरें आल इंग्लैंड खिताब पर लगी है । 

Edited by: IANS
Published : March 11, 2020 11:15 IST
All England Championships, All England Championships 2020, Badminton, coronavirus, N Sikki Reddy, PV
Image Source : GETTY IMAGES PV Sindhu and Saina Nehwal

कोरोना वायरस प्रकोप के बीच भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बुधवार से शुरू हो रही आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पी वी सिंधू की अगुवाई में उम्दा प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे  सत्र के पहले सुपर 1000 टूर्नामेंट से पहले दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण का असर है । इंग्लैंड में ही 300 से अधिक लोग संक्रमित पाये गए हैं और पांच मौतें हो चुकी है। 

इसके चलते जर्मन ओपन टूर्नामेंट भी रद्द हो चुका है । कोरोना वायरस प्रकोप के कारण ही भारत के एच एस प्रणय और दुनिया की दसवें नंबर की युगल टीम चिराग शेट्टी और सात्विक रांकिरेड्डी टूर्नामेंट से नाम वापिस ले चुके हैं । 

टूर्नामेंट से चूंकि विजेता को 12000 रैंकिंग अंक मिलेंगे और ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर भी सभी की नजरें हैं तो सभी शीर्ष खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं । सिंधू का ओलंपिक में खेलना लगभग तय है लेकिन उसकी नजरें आल इंग्लैंड खिताब पर लगी है । 

पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीतने वाली सिंधू आल इंग्लैंड नहीं जीत पाई है । पूर्व रजत पदक विजेता साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत भी रैंकिंग में शीर्ष 16 में जगह बनाने की कोशिश करेंगे । ओलंपिक क्वालीफिकेशन की समय सीमा 28 अप्रैल है । भारत के लिये आखिरी बार आल इंग्लैंड खिताब मौजूदा मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने 2001 में जीता था । 

सिंधू 2018 में सेमीफाइनल में अमेरिका की बेइवेन झांग से हार गई थी । साइना 2015 में फाइनल में पहुंची थी । उन्हें रैंकिंग अंक की सख्त जरूरत है । पहले ही दौर में उनके सामने जापान की अकाने यामागुची जैसी कठिन चुनौती है । 

श्रीकांत को ड्रा में आगे जाने के लिये ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग की चुनौती का सामना करना होगा । वहीं पारूपल्ली कश्यप पहले दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन आर से खेलेंगे । लक्ष्य सेन का सामना हांगकांग के ली चियुक यू से होगा । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement