ऑल इंग्लैंड क्लब ने कहा है कि वह अगले सप्ताह तक फैसला लेगा कि कोविड 19 के कारण विम्बलडन स्थगित करना है या रद्द करना है । क्लब के मुख्य बोर्ड ने इसके लिये आपात बैठक बुलाई है। विम्बलडन के मुख्य ड्रॉ के मुकाबले 29 जून से शुरू होने है।
टूर्नामेंट की तैयारी अप्रैल के आखिर में शुरू होनी है। दर्शकों के बिना खेलने की संभावना से इनकार कर दिया गया है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद से विम्बलडन कभी रद्द नहीं हुआ है।
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दुनियाभर में कई तरह के खेल आयोजनों को या तो रद्द कर दिया या फिर कुछ समय के लिए टाल दिया है। इस वायरस के कारण ही खेले का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक को भी एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया जिसका आयोजन जापान के तोक्यो में होना था।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चपेट में आकर पूरे विश्व में अबतक 21000 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जबकि भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों के संख्या 600 से पार हो गई है। वहीं 13 लोगों की अबतक जान जा चुकी है।
वहीं महामारी बन चुकी इस वायरस से पूरी दुनिया में अबतक 4 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।