Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अंडर- 17 विश्व कप टीम में चुने गए मणिपुर के सभी 8 खिलाड़ी जूझ रहे हैं आर्थिक तंगी से

अंडर- 17 विश्व कप टीम में चुने गए मणिपुर के सभी 8 खिलाड़ी जूझ रहे हैं आर्थिक तंगी से

मणिपुर से चुने गए सभी आठ खिलाड़ी गरीब परिवार से आते हैं। इनमें से एक खिलाड़ी अपनी विधवा मां और दो बहनों के साथ टीन की छत वाले मकान में रहता है। इनमें से कई खिलाड़ियों के मात-पिता के पास जूते खरीदने के पैसे भी नहीं हैं।

Reported by: India TV Sports Desk
Published on: September 30, 2017 14:11 IST
 Khumanthem Ninthoinganba- India TV Hindi
Khumanthem Ninthoinganba

इम्फाल: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल मणिपुर के प्रत्येक खिलाड़ी को राज्य सरकार पांच लाख रुपये का पुरस्कार देगी। मणिपुर सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य के खेल मंत्री लेतपाओ हाओकिप ने कहा कि वह अपनी तरफ से राष्ट्रीय टीम में शामिल हर खिलाड़ी को 10,000 रुपये देंगे। इसके अलावा वह टीम में चुने गए आठ खिलाड़ियों के परिवार के प्रत्येक दो सदस्यों के लिए विश्व कप के टिकट खरीद कर देंगे।

हाओकिप ने संवाददाताओं को बताया, "इस छोटे से राज्य के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे आठ खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप के लिए चुने गए हैं। अगर भारतीय टीम जीतती है तो सरकार सभी आठ खिलाड़ियों को बेहतरीन पुरस्कार देने की तैयारी कर रही है।"

मणिपुर से चुने गए सभी आठ खिलाड़ी गरीब परिवार से आते हैं। इनमें से एक खिलाड़ी अपनी विधवा मां और दो बहनों के साथ टीन की छत वाले मकान में रहता है। इनमें से कई खिलाड़ियों के मात-पिता के पास जूते खरीदने के पैसे भी नहीं हैं।

समाज के कुछ लोगों ने इनके लिए चंदा किया। कुछ परिवार राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से नाराज थे। उनका मानना था कि राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल खिलाड़ी होने के बावजूद वह खिलाड़ियों और उनके परिवार की बुरी दशा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement