Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हाकी विश्व कप के दौरान ''चुनिंदा गणमान्य'' लोगों को परोसी जाएगी शराब

हाकी विश्व कप के दौरान ''चुनिंदा गणमान्य'' लोगों को परोसी जाएगी शराब

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले हाकी विश्व के दौरान चुनिंदा अतिथियों के लिए शराब की व्यवस्था होगी। इस साल 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले विश्व कप के लिए ओड़िशा सरकार के आयुक्त सह सचिव विशाल देव ने राज्य के आबकारी आयुक्त से टूर्नामेंट के दौरान शराब परोसने का लाइसेंस देने की मांग की है। 

Reported by: Bhasha
Published : June 05, 2018 12:30 IST
alcohol
alcohol

दिल्ली: भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले हाकी विश्व के दौरान चुनिंदा अतिथियों के लिए शराब की व्यवस्था होगी। इस साल 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले विश्व कप के लिए ओड़िशा सरकार के आयुक्त सह सचिव विशाल देव ने राज्य के आबकारी आयुक्त से टूर्नामेंट के दौरान शराब परोसने का लाइसेंस देने की मांग की है। 

इस पत्र की प्रति पीटीआई के पास भी है जिसमें लिखा गया है, ‘‘अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ और विश्व कप में भाग ले रहे देशों के प्रतिनिधियों के लिए कलिंगा स्टेडियम के वीआईपी लाउंज में शराब परोसी जाएगी। आग्रह किया जाता है कि इसके लिए खेल विभाग के नाम से कलिंगा स्टेडियम परिसर में 27 नवंबर से 16 दिसंबर तक का लाइसेंस जारी किया जा सकता है।’’ 

इस बारे में जब देव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शराब परोसा जाना कोई नयी बात नहीं है। उन्होंने यह भी साफ किया कि एफआईएच प्रतिनिधि और राष्ट्रीय महासंघों के अधिकारियों के लिए सिर्फ वाइन और बीयर की व्यवस्था होगी और वह भी बहुत ही सीमित क्षेत्र में। 

अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा भी देव से सहमत दिखे और कहा कि इस मुद्दे को बढ़ा - चढ़ा कर पेश नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता लेकिन यह नया नहीं है। किसी भी बड़े आयोजन जैसे क्रिकेट विश्व कप और आईपीएल में चुनिंदा गणमान्य लोगों को सीमित दायरे में नियमों के मुताबिक वाइन और बीयर परोसी जाती है। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement