Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. आईजोल एफसी ने 6 स्थानीय खिलाड़ियों के साथ किया करार

आईजोल एफसी ने 6 स्थानीय खिलाड़ियों के साथ किया करार

पूर्व विजेता आइजोल ने आई-लीग के आने वाले सीजन में अपनी किस्मत बदलने के लिए छह स्थानीय खिलाड़ियों के साथ करार किया है।

Reported by: IANS
Published : September 13, 2020 10:03 IST
आईजोल एफसी ने 6 स्थानीय...
Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL आईजोल एफसी ने 6 स्थानीय खिलाड़ियों के साथ किया करार

नई दिल्ली। पूर्व विजेता आइजोल ने आई-लीग के आने वाले सीजन में अपनी किस्मत बदलने के लिए छह स्थानीय खिलाड़ियों के साथ करार किया है। टीम के कोच स्टानले रोजारियो नई भर्तियों को लेकर उम्मीदों से भरे हुए हैं। उनका मानना है कि इन लोगों के आने से टीम में गहराई आएगी।

स्टानले ने कहा, "इन खिलाड़ियों से करार करने से पहले हम इन लोगों को करीबी से देख रहे थे। यह लोग हमारी टीम में गहराई लेकर आएंगे। अब यह हमारे ऊपर है कि हम उन्हें सिस्टम में लेकर आएं और एक बार जब सीजन शुरू हो तो यह लोग खेलने को तैयार रहें।"

बेन स्टोक्स के रहते टीम में नंबर 5 पर अपनी जगह पक्की नहीं कर पाउंगा : सैम बिलिंग्स

आइजोल ने तीन मिडफील्डर डेविड लालटलासंगा, वानलानगेहेंगन और थासियामा के अलावा वानलालडुइडिका, के. लालमालस्वामा और पीसी लालडिनपुरा के रूप में तीन डिफेंडर के साथ करार किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement