Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. आई लीग क्वालीफायर के लिए एआईएफएफ के सख्त कोविड-19 दिशानिर्देश

आई लीग क्वालीफायर के लिए एआईएफएफ के सख्त कोविड-19 दिशानिर्देश

सुनंदो धर ने कहा,‘‘कोविड-19 महामारी से पैदा हुए हालात से खेल गतिविधियों के इतने लंबे समय तक रूकने के बाद हम भारत में हीरो आई लीग क्वालीफायर के जरिये फुटबॉल बहाल करने जा रहे हैं।"

Reported by: Bhasha
Published : September 17, 2020 17:33 IST
AIFF's strict Covid-19 guidelines for I-League qualifiers
Image Source : AIFF AIFF's strict Covid-19 guidelines for I-League qualifiers

कोलकाता। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) आखिरकार अगले महीने से यहां आई लीग क्वालीफायर के साथ फुटबॉल सत्र शुरू करने को तैयार है और गुरूवार को उसने कहा कि वह टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करेगा। आई लीग क्वालीफायर पश्चिम बंगाल के दो स्थलों पर आठ से 19 अक्टूबर तक आयोजित किये जायेंगे जिसमें पांच टीमें एक दूसरे से राउंड रोबिन प्रारूप में खेलेंगी। 

एआईएफएफ कोलकाता में एक पांच सितारा होटल में जैविक रूप से सुरक्षित बबल बनायेगा जहां सभी टीमों और अधिकारियों को ठहराया जायेगा। 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : मुंबई के लिए महेला जयवर्धने तैयार कर रहे हैं नए फिनिशर, हार्दिक के बारे में कही ये बात

लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदो धर ने कहा,‘‘कोविड-19 महामारी से पैदा हुए हालात से खेल गतिविधियों के इतने लंबे समय तक रूकने के बाद हम भारत में हीरो आई लीग क्वालीफायर के जरिये फुटबॉल बहाल करने जा रहे हैं। इससे खिलाड़ियों, अधिकारियों, क्लब प्रबंधन और साथ ही हमें भी राहत का अहसास होगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन, खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा से कभी भी कोई भी समझौता नहीं हो सकता। हम सुनिश्चित करेंगे कि टीमों को सभी उचित चिकित्सीय सुविधायें दी जायें।’’ 

ये भी पढ़ें - अगले दो साल में टीम का लक्ष्य है एफआईएच रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंचना : गोलकीपर सविता

एआईएफएफ ने सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप मानक परिचालन प्रक्रिया बनायी है। धर ने कहा, ‘‘टीमों से ‘क्या करना है और क्या नहीं करना है’ के दिशानिर्देश साझा किये जा चुके हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘खिलाड़ियों और अधिकारियों की नियमित जांच होगी और किसी भी हालत में किसी को भी बाहर जाने या उससे संपर्क में नहीं आने दिया जायेगा जो जैव-सुरक्षित बबल का हिस्सा नहीं हो।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement