नई दिल्ली। भारतीय सीनियर पुरूष और महिला टीम सदस्यों ने अंडर-17 महिला राष्ट्रीय टीम सदस्यों के साथ भविष्य की योजनाओं का खाका साझा करने के लिये अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की प्रशंसा की। प्रशंसा करने में टीम के सदस्यों के अलावा मुख्य कोच भी शामिल थे। अंडर-17 खिलाड़ियों को आश्वासन दिया गया है कि अगले साल के फीफा अंडर-17 विश्व कप को 2022 तक स्थगित किये जाने के बावजूद उनके पास आगे बढ़ने के लिये काफी कुछ है।
अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू भारत में महिला फुटबॉल के समर्थन के लिये काफी मुखर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को दी टिप्स तो वसीम जाफर ने कुछ इस अंदाज में की बोलती बंद
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सही दिशा में उठाया गया अच्छा कदम।’’ एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि खिलाड़ियों को भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व करने के कई मौके मिलेंगे और एआईएफएफ महिला फुटबॉल के विकास के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिला फुटबॉलरों के लिये इंडियन एरोज टीम गठित की जायेगी जो हीरो इंडियन महिला लीग में हिस्सा लेगी।
पटेल ने कहा, ‘‘हम उन्हें एशियाई खेलों में खेलने का मौका देना चाहते हैं और जैसे हमने लड़कों के लिये इंडियन एरोज टीम बनायी थी, हम लड़कियों के लिये भी इंडियन एरोज टीम बनायेंगे जो हीरो इंडियन महिला लीग में भाग लेगी।’’
ये भी पढ़ें - India vs Australia : डे-नाइट टेस्ट को लेकर घरेलू अनुभव के भरोसे रहेगा भारत
उन्होंने कहा,‘‘हम महिला फुटबॉल के प्रति समर्पित हैं और हम आगे बढ़ना जारी रखना चाहते हैं। महिला फुटबॉल प्रगति करना जारी रखेगी, हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय टीम फीफा महिला विश्व कप में भाग ले और मुझे पूरी उम्मीद है कि लगातार सहयोग जारी रहने से 2027 चरण तक टीम देश का प्रतिनिधित्व कर सकती है।’’
भारतीय सीनियर पुरूष टीम के कोच इगोर स्टिमक ने ट्वीट किया,‘‘हमारी अंडर-17 खिलाड़ी भविष्य हैं और यह देखना शानदार है कि उनके भविष्य के लिये सावधानीपूर्वक योजना बनायी गयी है। प्रफुल्ल पटेल (एआईएफएफ अध्यक्ष) और किरेन रीजीजू (खेल मंत्री) ने हमेशा महिला फुटबॉल को बढ़ावा दिया है और यह दिखाता है कि भारतीय फुटबॉल किस तरह आगे बढ़ रही है।’’
ये भी पढ़ें - बाबर आजम की कप्तानी की तारीफ करते हुए मिस्बाह उल हक ने पढ़े कसीदे, कही ये बात
वहीं महिला टीम की कोच मेमोल रॉकी ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘ प्रफुल्ल पटेल सर और किरेन रीजीजू सर का हमारी अंडर-17 खिलाड़ियों के साथ लंबे समय की योजना साझा करना शानदार है जो निकट भविष्य में हमारी सीनिनयर राष्ट्रीय टीम की रीढ़ होंगी। लड़कियों, ‘बेस्ट ऑफ लक’।’’
भारतीय महिला टीम की कप्तान आशालता देवी ने भी खेल प्रशासकों का ट्विटर पर शुक्रिया अदा किया। वहीं गोलकीपर अदिति चौहान और भारतीय पुरूष टीम के डिफेंडर प्रीतम कोटल ने भी सोशल मीडिया पर समर्थन दिया।