Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय फुटबॉल फेडरेशन ने संशोधित सीजन और ट्रांसफर विंडो तारीखों का ऐलान किया

भारतीय फुटबॉल फेडरेशन ने संशोधित सीजन और ट्रांसफर विंडो तारीखों का ऐलान किया

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय फुटबाल का 2020-21 सीजन इस साल एक अगस्त से 31 मई 2021 तक होगा। 

Reported by: IANS
Published on: June 09, 2020 17:14 IST
भारतीय फुटबॉल फेडरेशन...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER INDIAN FOOTBALL भारतीय फुटबॉल फेडरेशन ने संशोधित सीजन और ट्रांसफर विंडो तारीखों का ऐलान किया

कोलकाता| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय फुटबाल का 2020-21 सीजन इस साल एक अगस्त से 31 मई 2021 तक होगा। वहीं इसकी ट्रांसफर विंडो एक अगस्त से 20 अक्टूबर तक खुली रहेगी।

एआईएफएफ ने सभी सदस्य संघों को भेजे गए सकरुलर में कहा, " आपको यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि फीफा ने एआईएफएफ की संशोधित सीजन की तारीखों और 2020-21 के लिए पंजीकरण अवधि (ट्रांसफर विंडो) को अपनी मंजूरी दे दी है।"

आमतौर पर भारतीय फुटबाल की ट्रांसफर विंडो नौ जून से 31 अगस्त के बीच खुली रहती है। भारतीय फुटबाल के मौजूदा सीजन को आई-लीग की समाप्ति के साथ ही कोरोनावायरस महामारी के कारण खत्म कर दिया गया था।

भारत में पिछला फुटबाल मैच एटीके और चेन्नइयन एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल खेला गया था, जोकि खाली स्टेडियम में खेला गया था। दूसरी ट्रांसफर विंडो एक जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक की होगी जबकि एमेच्योर खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया एक अगस्त से 31 मई 2021 तक होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement