Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इस वजह से अलग अलग अकादमियों में अभ्यास कर रही हैं साइना और सिंधू

इस वजह से अलग अलग अकादमियों में अभ्यास कर रही हैं साइना और सिंधू

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में खिताबी मुकाबले के बाद से साइना नेहवाल और पी वी सिंधू राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की अलग अलग अकादमियों में अभ्यास कर रहीं है.

Reported by: Bhasha
Published on: June 05, 2018 14:55 IST
pv-sindhu, saina-nehwal- India TV Hindi
pv-sindhu, saina-nehwal

नयी दिल्ली: गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में खिताबी मुकाबले के बाद से साइना नेहवाल और पी वी सिंधू राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की अलग अलग अकादमियों में अभ्यास कर रहीं है. इसकी वजह ये है कि वह नहीं चाहती कि एक दूसरे की रणनीति और नयी तकनीक का पता नहीं चल सके। दोनों राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के मार्गदर्शन में ही अभ्यास कर रहीं हैं जो दोनों अकादमियों को समय दे रहे हैं। यह घटनाक्रम गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के बाद का है जिसमें साइना ने सिंधू को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। 

सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘सिंधू नयी अकादमी में अभ्यास को लेकर सहज नहीं थी। यह व्यक्तिगत खेल है तो प्रतिस्पर्धा रहेगी ही लिहाजा उसने राष्ट्रमंडल खेलों के बाद पुरानी अकादमी में ही अभ्यास करने का फैसला किया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘एक साथ अभ्यास करने पर दोनों को एक दूसरे की कमजोरियों, फिटनेस और रणनीति के बारे में पता चल जायेगा। इसी वजह से साइना ने अकादमी छोड़कर विमल कुमार के पास जाने का फैसला किया था और तीन साल बाद गोपीचंद अकादमी लौटी।’’ 

गोपीचंद की दूसरी अकादमी पुरानी से डेढ किलोमीटर दूर है। खिलाड़ी नयी अकादमी पर अभ्यास कर रहे हैं। रमन्ना ने कहा, ‘‘गोपी सुबह सात से 8:30 तक उसे अभ्यास कराते हैं जिसके बाद दो इंडोनेशियाई कोच की देखरेख में वह अभ्यास करती है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement