Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सेंटोसो अगले महीने एकल कोच के तौर पर भारतीय बैडमिंटन टीम से जुड़ेगे

सेंटोसो अगले महीने एकल कोच के तौर पर भारतीय बैडमिंटन टीम से जुड़ेगे

इंडोनेशिया के अनुभवी कोच आगुस ड्वी सेंटोसो अगले महीने से पीवी सिंधू सहित दूसरे बैडमिंटन एकल खिलाड़ियों को इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए मार्गदर्शन करेंगे। 

Reported by: Bhasha
Published : February 28, 2020 16:50 IST
सेंटोसो अगले महीने...
Image Source : GETTY IMAGE सेंटोसो अगले महीने एकल कोच के तौर पर भारतीय बैडमिंटन टीम से जुड़ेगे

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के अनुभवी कोच आगुस ड्वी सेंटोसो अगले महीने से पीवी सिंधू सहित दूसरे बैडमिंटन एकल खिलाड़ियों को इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए मार्गदर्शन करेंगे। सेंटोसो दक्षिण कोरिया की किम जी ह्यून की जगह लेंगे। किम ने पिछले साल सितंबर में सिंधू के विश्व चैम्पियन बनने के बाद भारतीय टीम का साथ छोड़ दिया था।

सैंटोसो को 24 जुलाई से नौ अगस्त तक तोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए पुरुष और महिला एकल खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने लिये टीम से जोड़ा गया है। खेल मंत्रालय से बुधवार को मंजूरी मिलने के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने इंडोनेशिया के अधिकारियों से सैंटोसो को जल्दी वीजा जारी करने के लिए कहा है।

खेल मंत्रालय ने साइ को लिखा, ‘‘ मुझे साइ के पत्र के संदर्भ में जानकारी देने के लिए कहा गया है कि आगुस ड्वी सेंटोसो को बैडमिंटन (एकल) के लिए विदेशी कोच के रूप में 8000 अमेरिकी डालर प्रतिमाह के वेतन पर ओलंपिक 2020 तक की अवधि के लिए नियुक्ति की मंजूरी दी जाती है।’’ भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि सेंटोसो की वीजा प्रक्रिया शुरू हो गई है और अगले महीने के मध्य में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते है।’’

सिंघानिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘साइ ने इंडोनेशियाई अधिकारियों को बैडमिंटन में विदेशी कोच के रूप में उनके रोजगार वीजा देने के लिए लिखा है। इसलिए उसे अपना रोजगार वीजा मिल जाएगा और वह मार्च के दूसरे सप्ताह तक टीम से जुड़ सकते है। इस बात की संभावना है कि वह आल इंग्लैंड टूर्नामेंट तक टीम से जुड़ जाएंगे।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement