Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मेस्सी के 65 गोल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बोले सुनील छेत्री, "मेरे लिये यह रिकॉर्ड मायने नहीं रखता"

मेस्सी के 65 गोल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बोले सुनील छेत्री, "मेरे लिये यह रिकॉर्ड मायने नहीं रखता"

भारत के करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री रविवार को एएफसी एशियाई कप में थाईलैंड पर मिली जीत में दो गोल करने के साथ अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोन मेस्सी को गोल की संख्या के मामले में पछाड़ने में सफल रहे लेकिन उनके लिये यह रिकॉर्ड मायने नहीं रखता।

Reported by: Bhasha
Updated on: January 06, 2019 23:58 IST
Sunil Chhetri- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @INDIANFOOTBALL Sunil Chhetri

अबुधाबी। भारत के करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री रविवार को एएफसी एशियाई कप में थाईलैंड पर मिली जीत में दो गोल करने के साथ अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोन मेस्सी को गोल की संख्या के मामले में पछाड़ने में सफल रहे लेकिन उनके लिये यह रिकॉर्ड मायने नहीं रखता।

 
भले ही दोनों खिलाड़ियों का कद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग हो लेकिन गोल करने के मामले में यह भारतीय खिलाड़ी आगे है, पर उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘रिकार्ड मायने नहीं रखते, गोल कौन करता है यह मायने नहीं रखता। जो भी गोल करता है, जश्न मनाने का तरीका समान होता है। मैं खुश हूं कि हमने इस मैच से तीन अंक हासिल किये।’’ 

चौंतीस साल के खिलाड़ी का दूसरा गोल विश्व स्तरीय गोल था, उन्होंने कहा, ‘‘दस साल के बाद ही मैं अपने गोल के बारे में सोच सकता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमें सिर्फ मैचों पर ध्यान लगाये रखने की जरूरत है। गोल आते रहें, इसी की जरूरत है, यह मायने नहीं रखता कि गोल कौन करता है।’’
 
छेत्री ने कहा, ‘‘जब भी कोई गोल करता है, आप जश्न और खुशी देख सकते हो। मैं लड़कों के लिये बहुत खुश हूं। हर खिलाड़ी दौड़ता रहा और बेहतरीन डिफेंस दिखाया।’’
 
उन्होंने आगामी मुकाबलों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘जब हमने सोचना शुरू किया तो यह कठिन पूल है, हमें लगा कि सभी अन्य टीमें हमसे ज्यादा अनुभवी और बेहतर हैं। लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, बेहतरीन जज्बा दिखाया, वो शानदार रहा। मैं पहले भी कह चुका हूं कि हमारे खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है।’’ 

छेत्री ने कहा, ‘‘हम भले ही इतनी ज्यादा तकनीक वाली टीम नहीं हों लेकिन हम अंत तक जूझते हैं और लड़कों ने यही दिखाया। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement