Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हार से बौखलाए टेनिस खिलाड़ी ने रैकेट तोड़ने के बाद दर्शकों की ओर फेंके जूते, देखें Video

हार से बौखलाए टेनिस खिलाड़ी ने रैकेट तोड़ने के बाद दर्शकों की ओर फेंके जूते, देखें Video

ऑस्ट्रेलियाई निक किर्गियोस पर सिनसिनाटी मास्टर्स के दौरान हार के बाद आक्रामकता दिखाने और अपना रैकेट तोड़ने के लिए 113,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।​ 

Reported by: IANS
Published : August 17, 2019 10:57 IST
हार से बौखलाए टेनिस...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES हार से बौखलाए टेनिस खिलाड़ी ने रैकेट तोड़ने के बाद दर्शकों की ओर फेंके जूते, देखें Video 

वाशिंगटन| ऑस्ट्रेलियाई निक किर्गियोस पर सिनसिनाटी मास्टर्स के दौरान हार के बाद आक्रामकता दिखाने और अपना रैकेट तोड़ने के लिए 113,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।​ समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जुर्माने में बिना अनुमति के कोर्ट छोड़ना, खेल भावना के विपरीत व्यवहार करना शामिल है।

किर्गियोस को चेतावनी दी गई कि पूरी जांच होने के बाद उन पर एक और निलंबन भी लग सकता है। किर्गियोस ने सिनसिनाटी मास्टर्स के दूसरे राउंड में हार के बाद दो रैकेट तोड़ डाले और अपने जूतों को दर्शकों की ओर से फेंक दिया। वर्ल्ड नंबर-27 किर्गियोस को बुधवार को रूस के कारेन खाचानोव ने 6-7, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। 

मैच हारने के बाद किर्गियोस को अपने रैकेट को नीचे मारते हुए देखा गया, जबकि कभी-कभी वह आयरलैंड के चेयर अंपायर फर्गस मर्फी को कोसते हुए दिखाई दिए, जिनके साथ उनकी बातचीत चल रही थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement