Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जोकोविच, नडाल और फेडरर के बाद सेरेना विलियम्स ने भी मयामी ओपन से वापस लिया अपना नाम

जोकोविच, नडाल और फेडरर के बाद सेरेना विलियम्स ने भी मयामी ओपन से वापस लिया अपना नाम

सेरेना से पहले नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर भी इस टूर्नामेंट से हटने की घोषणा कर चुके हैं।

Edited by: IANS
Published : March 23, 2021 11:49 IST
Djokovic, Nadal, Federer, Serena Williams, Miami Open, Tennis, sports
Image Source : GETTY Serena Williams

अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सर्जरी से उबरने में समय लगने के कारण मयामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। सेरेना से पहले नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर भी इस टूर्नामेंट से हटने की घोषणा कर चुके हैं।

बीबीसी स्पोटर्स के अनुसार, "सेरेना ने बयान जारी कर कहा, मियामी मेरे लिए विशेष टूर्नामेंट है क्योंकि यह मेरा घर है। मैं दुखी हूं कि इस साल प्रशंसकों को नहीं देख सकूंगी। लेकिन मैं जल्द ही वापसी के लिए उत्सुक हूं।"

यह भी पढ़ें- WI vs SL, 1st Test : रहकीम कोर्नवाल के अर्द्धशतक से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका पर बनाई मजबूत पकड़

पूर्व नंबर-1 सेरेना मियामी ओपन की आठ बार विजेता रही हैं। उन्होंने हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लिया था जहां सेमीफाइनल में उन्हें जापान की नाओमी ओसाका से हार का सामना करना पड़ा था।

इस बीच पूर्व नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे को टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड मिला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement