Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डिएगो माराडोना के निधन के बाद जांच के घेरे में आया उनका निजी डॉक्टर

डिएगो माराडोना के निधन के बाद जांच के घेरे में आया उनका निजी डॉक्टर

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने रविवार को लियोपोल्डो लूक्यू के घर और प्राइवेट क्लीनिक पर रेड मारी और यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या उनकी तरफ से कोई लापरवाही बरती गई।

Edited by: IANS
Published on: November 30, 2020 12:45 IST
diego maradona,lepoldo luque,maradona dies,maradona personal doctor luque,diego maradona brain surge- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Diego Maradona

डिएगो माराडोना के निजी डॉक्टर संभावित लापरवाही के चलते जांच के घेरे में हैं। माराडोना का बीते बुधवार दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। माराडोना के वकील ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने रविवार को लियोपोल्डो लूक्यू के घर और प्राइवेट क्लीनिक पर रेड मारी और यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या उनकी तरफ से कोई लापरवाही बरती गई।

वकील ने कहा कि जांच के आदेश प्राथमिक जांच में माराडोना की बेटियों डाल्मा, गिननिना और जाना से मिले सबूतों के बाद जज ने दिए थे।

यह भी पढ़ें- विश्व कप में यादगार उलटफेर करने वाले सेनेगल के मिडफील्डर डियोप का हुआ निधन

स्थानीय वकील के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, "जो सबूत मिले थे, उससे यह जरूरी लगा कि डॉक्टर लियोपोल्डो के घर और दफ्तर की जांच की अपील की जाए।"

अर्जेटीना की समाचार एजेंसी टेलम के मुताबिक, जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या माराडोना को निधन से पहले 24 घंटे मेडिकल स्टाफ की तरफ से सही देखभाल मिली थी या नहीं।

इससे पहले गुरुवार को माराडोना के वकील माथियास मोरला ने माराडोना के निधन को लेकर जांच की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगया था कि विश्व विजेता कप्तान के ईलाज में देरी हुई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement