कैमरून में चार से 25 अप्रैल तक होने वाली अफ्रीकी नेशंस चैम्पियनशिप अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई। अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ ने एक बयान में कहा ,‘‘ दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में यहां कोविड 19 का संक्रमण उतना नहीं है लेकिन कोई कयास लगाना मुश्किल है ।’’
इसने कहा ,‘‘ विभिन्न सरकारों द्वारा लगाई गई बंदिशों और एहतियाती कदमों के चलते लोगों के लिये यात्रा करना मुश्किल हो गया है । ऐसे में खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर हमने यह फैसला लिया है ।’’
इस कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल आयोजनों को स्थगित किया जा रहा है या फिर इसे कुछ समय के लिए टाला जा रहा है। इस कड़ी में फुटबॉल की एक प्रतियोगिता यूरो 2020 चैम्पियनशिप और कोपा अमेरिका जून/जुलाई-2021 तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं इसलिए फीफा क्लब विश्व कप 2021 को साल के आखिरी हिस्से में या 2022 और 2023 में आयोजित कराया जाए।
फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फैनटिनो ने एक बयान में कहा कि उन्होंने बुधवार को काउंसिल कॉन्फ्रेंस बुलाई है जो यूरोपियन और दक्षिण अमेरिकन टूर्नामेंट के स्थगन प्रस्ताव को मंजूर करेगी और फिर फीफा विश्व कप-2021 के कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेगी।