Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हिमा की गैरमौजूदगी के बावजूद एएफआई को मिश्रित 4X400 मीटर में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

हिमा की गैरमौजूदगी के बावजूद एएफआई को मिश्रित 4X400 मीटर में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

भारत के उप मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि स्टार धाविका हिमा दास की गैरमौजूदगी के बावजूद देश की 4x400 मीटर मिश्रित रिले टीम दोहा विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है।

Reported by: Bhasha
Published : September 20, 2019 9:19 IST
हिमा की गैरमौजूदगी के...
Image Source : TWITTER हिमा की गैरमौजूदगी के बावजूद एएफआई को मिश्रित 4X400 मीटर में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा 

नयी दिल्ली। भारत के उप मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने गुरुवार को कहा कि स्टार धाविका हिमा दास की गैरमौजूदगी के बावजूद देश की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम दोहा विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है।

विश्व जूनियर चैंपियन हिमा पीठ में चोट के कारण 27 सितंबर से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप से बुधवार को बाहर हो गईं जिससे भारतीय टीम को झटका लगा है। भारतीय टीम को नई स्पर्धा चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले से काफी उम्मीदें थी।

नायर ने पीटीआई से कहा, ‘‘अधिक अंतर पैदा नहीं होगा (हिमा के बाहर होने से)। हमें सकारात्मक रहना होगा और हमारा अब भी मानना है कि हम मिश्रित चार गुणा 400 मीटर के फाइनल में जगह बना सकते हैं।’’ विश्व चैंपियनशिप की रिले स्पर्धाओं में शीर्ष आठ में रहने वाली टीमें 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिए स्वत: क्वालीफाई कर जाएंगे।

भारत ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान तीन मिनट 15.71 सेकेंड के समय के साथ मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले में 14वें स्थान की टीम के रूप में विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।

बहरीन की टीम ने स्वर्ण पदक जीता था लेकिन उसके एक धावक के डोपिंग में फंसने के बाद उससे पदक छीन लिया गया। भारत की ओर से इस स्पर्धा में मोहम्मद अनस, राजीव आरोकिया, एमआर पूवम्मा और हिमा दास दौड़े थे।

दोहा में हालांकि हिमा और चोटिल राजीव दोनों ही भारत की ओर से हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अनस भी व्यक्तिगत 400 मीटर दौड़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने क्वालीफाइंग स्तर हासिल करने के बावजूद उनका नाम इस स्पर्धा के लिए नहीं भेजा है। उनका नाम सिर्फ पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले के लिए भेजा गया है।

इस बीच एथलेटिक्स की वैश्विक संचालन संस्था आईएएएफ ने गुरुवार को इस प्रतियोगिता के लिए अस्थाई प्रवेश सूची जारी की। इस सूची में 26 भारतीयों को जगह मिली है लेकिन उम्मीद के मुताबिक हिमा का नाम इसमें नहीं है। अंजलि देवी को इस सूची में शामिल किया गया है लेकिन उनका प्रतिनिधित्व 21 सितंबर को पटियाला में होने वाले ट्रायल पर निर्भर करेगा।

इस बीच पता चला है कि भारतीय खेल औषधि महासंघ के अध्यक्ष डा. पीएसएम चंद्रन ने मई में ही टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टाप्स) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश राजगोपालन को पत्र लिखकर चोट के बावजूद हिमा के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने के जोखिम के बारे में बता दिया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement