Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. 'सनफीस्ट इंडिया रन एज वन' मुहिम में भाग लेंगे अभिनव बिंद्रा

'सनफीस्ट इंडिया रन एज वन' मुहिम में भाग लेंगे अभिनव बिंद्रा

भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स आईपी क्रिएटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने 'इट्स टाइम टू गेट इंडिया टू मूव फार गुड' अभियान के तहत लाइवलीहूड्स के सपोर्ट में देश का सबसे बड़ा सिटिजन आधारित मूवमेंट शुरू करने की घोषणा की। इसे सनफीस्ट इंडिया रन एज वन नाम दिया गया है।

Edited by: IANS
Published : August 07, 2020 15:45 IST
Abhinav Bindra,'Sunfeast India Run as One', Sports, india
Image Source : GETTY IMAGES Abhinav Bindra

व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा सनफीस्ट इंडिया रन एज वन नामक मुहिम में हिस्सा लेंगे। बिंद्रा ने कहा कि इस पहल के माध्यम से देश के उन लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़े होने का समय है, जो कोविड-19 महामारी के कारण अपनी आजीविका खो चुके हैं।

बिंद्रा ने कहा, "हममें से बहुत से लोग बहुत ही भाग्यशाली हैं कि उनके पास फोन या लैपटॉप हैं और वे आराम से अपने घर में बैठ सकते हैं। देश के बाकी अन्य लोग हमारे जितने भाग्यशाली नहीं हैं। सनफीस्ट इंडिया रन एज वन अभियान के साथ, हमें उन लोगों के साथ एकजुटता से खड़े होने और चलने का अवसर मिला है जिन्होंने अपनी आजीविका खो दी है या फिर वे अपनी आजीविका को खोने के कगार पर हैं।"

भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स आईपी क्रिएटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने 'इट्स टाइम टू गेट इंडिया टू मूव फार गुड' अभियान के तहत लाइवलीहूड्स के सपोर्ट में देश का सबसे बड़ा सिटिजन आधारित मूवमेंट शुरू करने की घोषणा की। इसे सनफीस्ट इंडिया रन एज वन नाम दिया गया है।

सनफीस्ट इंडिया रन एज वन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू हो रहा है और इसकी शुरूआत 15 अगस्त, 2020 को होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement