Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जसपाल राणा को द्रोणाचार्य न मिलने पर चयन पैनल पर बरसे बिंद्रा

जसपाल राणा को द्रोणाचार्य न मिलने पर चयन पैनल पर बरसे बिंद्रा

एशियाई खेलों में कई स्वर्ण पदक जीतने वाले राणा ने मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अनीस भानवाला जैसे विश्वस्तरीय निशानेबाजों को तैयार किया है।

Reported by: Bhasha
Published : August 17, 2019 23:35 IST
जसपाल राणा को द्रोणाचार्य न मिलने पर चयन पैनल पर बरसे बिंद्रा
Image Source : GETTY जसपाल राणा को द्रोणाचार्य न मिलने पर चयन पैनल पर बरसे बिंद्रा 

नई दिल्ली। भारत की तरफ ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा ने शनिवार को जसपाल राणा का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये नामित नहीं किये जाने पर चयन पैनल की कड़ी आलोचना की। 

एशियाई खेलों में कई स्वर्ण पदक जीतने वाले राणा ने मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अनीस भानवाला जैसे विश्वस्तरीय निशानेबाजों को तैयार किया है। बिंद्रा ने कहा कि उनके शिष्यों को अगले साल तोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करके चयन समित को गलत साबित करना चाहिए। 

बिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपनी सफलता का श्रेय बेहतरीन कोच को देता रहा। जसपाल राणा सर्वश्रेष्ठ कोच में एक हैं और उन्हें द्रोणाचार्य के लिये नजरअंदाज करना निराशाजनक है।’’ बीजिंग ओलंपिक 2008 में दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इससे उनके शिष्यों को कड़ी मेहनत करने और तोक्यो 2020 में समिति को गलत साबित करने की प्रेरणा मिलेगी।’’ 

राणा ने इस पर बिंद्रा का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह किसी के सामने खुद को साबित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आभार अभिनव बिंद्रा। आपके शब्द मेरे लिये अधिक महत्वपूर्ण हैं। मैं किसी के सामने खुद को साबित करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement