शुभम ने 9 से 10 साल की कैटिगरी में अमेरिका के जस्टिन डेंग, सुहान संधू और थाईलैंड के पोंग्सापेक लओपेकडी को पीछे छोड़ा।
शुभम ने खिताब अपने नाम कर कहा, 'मुझे अच्छा महसूस हो रहा है, मेरे दोस्त मुझे बधाई दे रहे हैं। मैं बस कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अपने खेल के लिए ईमानदार हूं। सफलता के लिए कोई शॉर्ट कट नहीं है।'
पिछले रविवार को ही शुभम ने वन स्ट्रोक में जूनियर वर्ल्ड गॉल्फ चौंपियनशिप अपने नाम की थी।