एक दूधवाले का बेटा शुभम जगलान गॉल्फ़ की दुनियां में एक के बाद एक ख़िताब जीतता जा रहा है। दस साल के शुभम ने पिछले हफ्ते जूनियर वर्ल्ड गॉल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता। इसके पहले दूसरे सप्ताह में उसने ही दूसरा बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया। शुभम ने इतिहास रचते हुए बुधवार को लास वेगास में आईजेजीए वर्ल्ड स्टार्स ऑफ जूनियर गॉल्फ इवेंट खिताब को अपने नाम किया है।
शुभम हरियाणा के एक गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का दूध का कारोबार थे लेकिन बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए वह गाय-भैंस बेचकर गॉल्फ की ट्रेनिंग दिलाने के लिए दिल्ली आ गए थे।