Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. आस्ट्रेलिया का टेनिस खिलाड़ी बड़े मैच खेलने से पहले नियमों को धता बताते हुए करता है सेक्स

आस्ट्रेलिया का टेनिस खिलाड़ी बड़े मैच खेलने से पहले नियमों को धता बताते हुए करता है सेक्स

पेरिस: आस्ट्रेलिया के शीर्ष पुरुष टेनिस स्टार निक किर्जियोस ने कहा है कि वह नियमों को धता बताते हुए बड़े टूर्नामेंट में मैचों से ठीक पहले सेक्स करते हैं, हालांकि उनके कोच ने भी उन्हें

IANS
Updated : May 27, 2015 22:41 IST
बड़े मैंचो से पहले ये...
बड़े मैंचो से पहले ये टेनिस खिलाड़ी करता है सेक्स जानिये कौन है ये।

पेरिस: आस्ट्रेलिया के शीर्ष पुरुष टेनिस स्टार निक किर्जियोस ने कहा है कि वह नियमों को धता बताते हुए बड़े टूर्नामेंट में मैचों से ठीक पहले सेक्स करते हैं, हालांकि उनके कोच ने भी उन्हें ऐसा करने से मना किया हुआ है। किर्जियोस ने यह भी खुलासा किया है कि वह किसी महिला टेनिस खिलाड़ी के साथ संबंध में नहीं हैं।


किर्जियोस इस समय वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले रहे हैं, जहां वह भारतीय दिग्गज महेश भूपति के साथ पुरुष युगल वर्ग से पहले दौर में हारकर बाहर भी हो चुके हैं।

आस्ट्रेलियाई पत्रिका 'जीक्यू' ने किर्जियोस के हवाले से कहा है, "मैं उस नियम की परवाह नहीं करता। मैं उन नियमों को बिल्कुल भी नहीं मानता।" किर्जियोस ने यह जवाब उस सवाल के जवाब में दिया जिसमें उनसे बड़े मैचों से पहले अमूमन खिलाड़ियों द्वारा सेक्स से परहेज करने की आदत के बारे में पूछा गया था।

किर्जियोस ने आगे कहा, "निश्चित तौर पर इसके कुछ फायदे हैं। आप पूरी दुनिया की सैर करते हैं और वह भी करते हैं जिसे आप करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और वह है टेनिस खेलना। और अगर आप खेल में अच्छे हैं तो कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के साथ कई लड़कियां होती हैं।"

पिछले वर्ष सितंबर में मशहूर टेलीविजन रियलिटी शो एक्स फैक्टर में निर्णायक रहीं रेडफू के साथ संबंध टूटने की खबरों के कारण किर्जियोस काफी विवाद में रहे, हालांकि उसके ठीक बाद बेलारूस की टेनिस स्टार विक्टोरिया एजारेंका के साथ उनके संबंध की खबरें भी आईं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement