नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के ग्लेनेग समुद्रतट पर डूबने वाली दिल्ली की 15 वर्षीय फुटबॉलर के पिता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपनी बेटी का शव जल्द से जल्द वापस लाने के लिये मदद करने का आग्रह किया है। स्कूली छात्रा नितिशा नेगी आस्ट्रेलिया में अनधिकृत पैसिफिक खेलों में भाग लेने गयी थी।
नितिशा के पिता पूरण सिंह नेगी ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी का शव का वापस लाने के लिये स्वराज के कार्यालय से संपर्क किया है। उन्होंने कहा,‘‘मैंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी से मेरी बेटी का शव जल्द से जल्द वापस लाने के लिये मदद का आग्रह किया है। हम उनके कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के भी संपर्क में हैं।’’
स्कूली छात्रा नितिशा उन पांच भारतीय फुटबॉलरों में शामिल थी जो रविवार को तेज लहर में बह गयी थी। खेल समाप्त होने के बाद ये सभी लड़कियां समुद्र तट पर गयी थी।
स्थानीय जीवन रक्षक दल ने पांच में से चार लड़कियों को बचा दिया था लेकिन कल सुबह जब फिर से खोज अभियान चलाया गया तो पांचवीं लड़की मृत पायी गयी।