लंदन| इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन (फीबा) के महासचिव आंद्रेस जागक्लिस ने कहा है कि एनबीए के 85 फीसदी से भी अधिक खिलाड़ी 2020 टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे। आंद्रेस ने बुधवार को कहा कि वह भी मानते हैं कि एनबीए खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में खेलने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे 2021 तक के लिए टाल दिया गया है।
ये भी पढ़ें - Video : पृथ्वी शॉ की कमजोरी पर स्टार्क ने किया प्रहार, इस तरह हुए शून्य पर क्लीन बोल्ड
फीबा ने कहा है कि पुरुषों की ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल 29 जून से 4 जुलाई तक होगा। कोरोना के कारण ओलंपिक ही नहीं पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।