Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के जरिए केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए गए 4 लाख रूपये

ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के जरिए केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए गए 4 लाख रूपये

शतरंज केरल द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ब्लिटज टूर्नामेंट से केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिये चार लाख रूपये जुटाये गए हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : May 04, 2020 12:32 IST
4 lakhs donated to Kerala Chief Minister Relief Fund through online chess tournament
Image Source : GETTY IMAGES 4 lakhs donated to Kerala Chief Minister Relief Fund through online chess tournament 

चेन्नई। शतरंज केरल द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ब्लिटज टूर्नामेंट से केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिये चार लाख रूपये जुटाये गए हैं। चेकमेट कोविड-19 ब्लिटज ओपन में ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन ने जीत दर्ज की। 

उन्होंने जीत के बाद ट्वीट किया,‘‘यह शानदार टूर्नामेंट था। हम सभी ने एक नेक काम के लिये इसमें भाग लिया। इसकी सारी राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जायेगी।’’ 

उन्हें 12000 जबकि उपविजेता रहे राष्ट्रमंडल चैम्पियन अभिजीत गुप्ता को आठ हजार रूपये ईनाम के तौर पर मिले लेकिन उन्होंने इसे दान में देने की घोषणा की। 

ये भी पढ़ें - कोविड-19 संक्रमित होने से फ्लेमिंगो के पूर्व फुटसाल स्टार लेको की मौत

इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा रूस, अमेरिका, अर्जेंटीना, चिली, इंग्लैंड, जर्मनी समेत कई देशों के 429 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें 34 ग्रैंडमास्टर और 30 अंतरराष्ट्रीय मास्टर शामिल थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement