Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एशियन चैम्पियनशिप के लिए चुनी गई 34 में से 30 महिला बॉक्सर निकली कोरोना 'पॉजिटिव'

एशियन चैम्पियनशिप के लिए चुनी गई 34 में से 30 महिला बॉक्सर निकली कोरोना 'पॉजिटिव'

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से जारी बयान के अनुसार, 14 मुक्केबाज और कोचिंग स्टाफ सहित कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Reported by: IANS
Published on: April 14, 2021 22:42 IST
Boxing Gloves- India TV Hindi
Image Source : GETTY Boxing Gloves

नई दिल्ली| अगले महीने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले एशिया मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय तैयारी शिविर में शामिल हुई 34 महिला मुक्केबाजों में से 30 फीसदी मुक्केबाजों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अलग-थलग किया गया है। एशिया मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन 21 मई से होना है।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से जारी बयान के अनुसार, 14 मुक्केबाज और कोचिंग स्टाफ सहित कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

IPL 2021 की प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर, धोनी की CSK की हालत फिर से खराब

साई ने बयान जारी कर कहा, "इनमें से कोई ओलंपिक बाउंड मुक्केबाज नहीं है। जो लोग संक्रमित पाए गए हैं वे सभी लक्ष्णरहित हैं और इन्हें साई प्रोटोकॉल के तहत क्वारेंटीन में भेज दिया गया है। ओलंपिक बाउंड मुक्केबाजों और नेगेटिव आए लोगों को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सुरक्षित जोन में भेजा गया है।"

पटियाला में ट्रेनिंग कर रहे पुरुष बॉक्सिंग टीम के सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। कुल 17 मुक्केबाज इस वायरस से उबर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement