Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. चीन में फैला कोरोना वायरस, ओलंपिक क्वालीफाईंग बॉक्सिंग चैम्पियनशिप हुई रद्द

चीन में फैला कोरोना वायरस, ओलंपिक क्वालीफाईंग बॉक्सिंग चैम्पियनशिप हुई रद्द

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की है। ये क्वालीफायर तीन से 14 फरवरी को आयोजित किये जाने थे।

Reported by: Bhasha
Published on: January 25, 2020 10:50 IST
Boxing Gloves- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Boxing Gloves

नई दिल्ली| चीन में कोरोना विषाणु (नए किस्म के कोरोना वायरस) से संक्रमण फैलने के कारण मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता को मार्च तक के लिए टाल दिया गया है और इसके नये मेजबान की घोषणा बाद में की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की मुक्केबाजी कार्य दल (बीटीएफ) ने राष्ट्रीय महासंघों को भेजे संदेश में तारीख में की गयी बदलाव के बारे में सूचना दी।

आईओसी ने बीटीएफ को ओलंपिक में इस खेल के आयोजन की जिम्मेदारी दी है। बीटीएफ ने कहा, ‘‘एशियाई/ओशियाना टोक्यो 2020 मुक्केबाजी क्वालीफाईंग प्रतियोगिता को टाल दिया गया है जिसका आयोजन अब तीन से 11 मार्च 2020 के बीच होगा। बीटीएफ चीन से बाहर किसी मेजबान की तलाश कर रहा है जिसके बारे में राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों, राष्ट्रीय संघों और अधिकारियों को बाद में सूचित किया जाएगा।’’ 

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की है। ये क्वालीफायर तीन से 14 फरवरी को आयोजित किये जाने थे। बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने आईओसी के कार्यबल (मुक्केबाजी) चेयरमैन मोरीनारी वटानबे को लिखे पत्र में कहा, ‘‘किसी भी कारण से अगर इस प्रतियोगिता को किसी अन्य देश में आयोजित कराना पड़ता है तो भारतीय मुक्केबाजी महासंघ इस एशिया ओसनिया क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता 2020 का आयोजन करने का इच्छुक है। ’’ 

उन्होंने लिखा, ‘‘हम इस टूर्नामेंट को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के केडी जाधव इंडोर हॉल में आयोजित करने का प्रस्ताव रखते हैं, जहां पर हमने पहले नवंबर 2018 में एआईबीएफ एलीट महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया था। ’’ 

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के कथित प्रशासनिक कुप्रबंधन और वित्तीय हेरफेर के बाद आईओसी कार्यबल मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रक्रिया की देखरेख कर रहा है। 

बीएफआई के प्रस्ताव को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से भी समर्थन मिला है। आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने वटानबे को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मेरा आपसे अनुरोध है कि अगर आप बीएफआई की पेशकश पर विचार करते हैं तो आईओए आईओसी और आपको पूर्ण समर्थन और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देता है। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement