ब्राजीली फुटबॉल क्लब वास्को डा गामा ने कहा है कि उसके 16 खिलाड़ी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए हैं । क्लब ने कहा कि 250 लोगों के टेस्ट कराये गए जिनके बाद ये नतीजे आये हैं । तीन खिलाड़ी संक्रमण से उबर चुके हैं और बाकियों को अलग रखा गया है ।
क्लब ने कहा कि उसने टीम के सदस्यों के सिलसिलेवार टेस्ट शुरू करा दिये हैं । ब्राजील में फुटबॉल की बहाली की अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है ।
कोरोना वायरस की चपेट में सिर्फ ब्राजीली फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी ही नहीं आए हैं। इससे पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लबों के खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इस वजह से लीग की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी जिससे कि जून में लीग की शुरू करने कोशिशों को काफी झटका लगा था। लीग ने एक बयान में कहा, द प्रीमियर लीग आज इस बात की पुष्टि करती है कि रविवार 17 मई को और सोमवार 18 मई को कुल 748 खिलाड़ी और क्लब स्टाफ का कोविड-19 का टेस्ट किया गया था।
वहीं संक्रमित पाए गए खिलाड़ियों को सात दिन के लिए क्वारंटीन किया गया था। इसके अलावा लीग ने बताया है, कानूनी और संचालन संबंधी जरूरतों को देखते हुए खिलाड़ियों और क्लबों की जानकारी नहीं दी जा सकती। वहीं प्रीमियर लीग के क्लब पिछले मंगलवार को छोटे-छोटे समूहों में ट्रेनिंग को राजी हो गए थे।