Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. यूएस ओपन में 100 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति

यूएस ओपन में 100 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति

अमेरिकी टेनिस संघ ने गुरूवार को बताया कि कोर्ट और ग्राउंड के सभी टिकट जुलाई से बेचे जायेंगे। इस साल का आखिरी ग्रैंडस्लैम 30 अगस्त से 12 सितंबर तक फ्लशिंग मीडोज पर खेला जायेगा।   

Reported by: Bhasha
Published on: June 17, 2021 14:14 IST
100 percent spectators allowed in US Open- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES 100 percent spectators allowed in US Open

न्यूयॉर्क। अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021 में पूरे दो सप्ताह सौ फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यहां दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। 

अमेरिकी टेनिस संघ ने गुरूवार को बताया कि कोर्ट और ग्राउंड के सभी टिकट जुलाई से बेचे जायेंगे। इस साल का आखिरी ग्रैंडस्लैम 30 अगस्त से 12 सितंबर तक फ्लशिंग मीडोज पर खेला जायेगा। 

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने गुरूवार को कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों में और रियायत दी जायेगी क्योंकि 70 प्रतिशत वयसकों को कोरोना का कम से कम एक टीका लग चुका है। 

बास्केटबॉल मैचों में भी शत प्रतिशत दर्शको को प्रवेश मिल रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement