Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. गिल ने जताया KKR के प्रति प्रेम, बोले- अगर संभव हो तो मैं हमेशा कोलकाता के लिए खेलूंगा

गिल ने जताया KKR के प्रति प्रेम, बोले- अगर संभव हो तो मैं हमेशा कोलकाता के लिए खेलूंगा

गिल ने कहा, "मेरा केकेआर फ्रेंचाइजी से जिस तरह का रिश्ता है, वो मेरे लिये सचमुच खास है।"

Reported by: Bhasha
Published : December 23, 2021 20:30 IST
Shubman Gill Names IPL Franchise He Would Like To Play For...
Image Source : IPLT20.COM Shubman Gill Names IPL Franchise He Would Like To Play For Forever

प्रतिभाशाली क्रिकेटर शुभमन गिल ने कहा कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाये तो वह हमेशा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिये खेलना चाहेंगे। गिल इस समय चोट से उबर रहे हैं जिसने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया।

केकेआर प्रबंधन ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर और वरूण चक्रवर्ती को बरकरार रखा है। एक समय उन्हें केकेआर के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। 22 साल का यह भारतीय सलामी बल्लेबाज टीम द्वारा रिलीज किये गये इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ियों में शामिल था।

गिल ने ‘लव, फेथ एंड बियोंड’ नाम की लघु फिल्म में कहा, "मेरा केकेआर फ्रेंचाइजी से जिस तरह का रिश्ता है, वो मेरे लिये सचमुच खास है।"

उन्होंने कहा, "एक बार आप किसी एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हो तो आप उसी के साथ जुड़े रहना चाहते हो और हमेशा उसी के लिये ही खेलना चाहते हो। अगर मुझे केकेआर के खेलने का विकल्प मिलता है तो मैं हमेशा इसके लिये खेलना चाहूंगा।"

आईपीएल 2018 से पहले गिल को 1.8 करोड़ रूपये में खरीदा गया था। उन्होंने पहले ही सत्र में 13 मैचों में 146.04 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाये थे। लेकिन बाद में उनका स्ट्राइक रेट कम हो गया जिससे उनकी रन जुटाने की गति की आलोचना की गयी।

NDTL को WADA से फिर मिली मान्यता, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

उन्होंने अभी तक फ्रेंचाइजी के लिये 58 मैचों में 123 के स्ट्राइक रेट से 1417 रन जोड़े हैं। केकेआर के एमडी और सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, "इतने सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप रिटेन करना चाहते हो लेकिन यह ऐसे काम नहीं करता।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement