Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. RR vs PBKS Toss Update : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, राजस्थान की प्लेइंग इलेवन बदली

RR vs PBKS Toss Update : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, राजस्थान की प्लेइंग इलेवन बदली

राजस्थान रॉयल्स इस वक्त मजबूत स्थिति में है, क्योंकि ये टीम आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक लेकर नंबर तीन पर काबिज है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 07, 2022 15:08 IST
jonny bairstow
Image Source : TWITTER/@PUNJAB KINGS jonny bairstow

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आज आईपीएल 2022 के मुकाबले में आमने सामने हैं। ये मैच मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन के लिए काफी खास है। दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं, लेकिन अभी कोई भी टीम इसके लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। राजस्थान रॉयल्स इस वक्त मजबूत स्थिति में है, क्योंकि ये टीम आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक लेकर नंबर तीन पर काबिज है। राजस्थान रॉयल्स से ऊपर लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस हैं। हालांकि अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में आधिकारिक रूप से नहीं पहुंची है, इसलिए टीमों के बीच जबरदस्त घमासान देखने के ​लिए मिल रहा है। 

इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता ​लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी टीम यानी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यानी​ पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन ही इस मैच में भी खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमस ने बताया​ कि वे भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हार गए। उन्होंने ये भी बताया​ कि उनकी टीम में एक बदलाव किया गया है। आज का मैच करुण नायर नहीं खेल रहे हैं। एक बार फिर टीम ने यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताया है। वे आज खेलेंगे। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजापक्षा, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement