Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. RCB vs SRH Toss Update : केन विलियमसन ने जीता टॉस, RCB की पहले ​बैटिंग

RCB vs SRH Toss Update : केन विलियमसन ने जीता टॉस, RCB की पहले ​बैटिंग

आरसीबी की टीम पांच मैच जीतकर अब तक दस अंक ले चुकी है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने चार मैच जीते हैं और उनके पास आठ अंक हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 23, 2022 19:08 IST
faf Duplesis
Image Source : IPLT20.COM faf Duplesis

आईपीएल 2022 में आज एक बहुत अहम मुकाबला है। आरसीबी और एसआरएच के बीच मैच है। आरसीबी की टीम पांच मैच जीतकर अब तक दस अंक ले चुकी है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने चार मैच जीते हैं और उनके पास आठ अंक हैं। दोनों टीमों के बीच कड़ाकेदार टक्कर है। आज का मैच इसलिए भी खास होने वाला है, क्योंकि जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, उसके लिए प्लेआफ में जाने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी की टीम कुल 19 बार मैच हुआ है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी की टीम केवल 8 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है। 

इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। टॉस के वक्त उन्होंने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वॉशिंगटन सुंदर अभी चोट से उबर रहे हैं, जल्द ही वे ठीक हो जाएंगे, हालांकि इस मैच में वे नहीं खेल रहे हैं। 

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन

बेंगलोर की प्लेइंग इलेवन : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement