Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. RCB vs MI Head to Head: पिछले 5 मैचों में मुंबई पर भारी पड़ी है RCB, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

RCB vs MI Head to Head: पिछले 5 मैचों में मुंबई पर भारी पड़ी है RCB, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2022 के 18वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का  सामना करेगी। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 09, 2022 12:07 IST
RCB vs MI Head to Head
Image Source : IPLT20.COM RCB vs MI Head to Head

IPL 2022 के 18वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का  सामना करेगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने पहले तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स (चार विकेट से), राजस्थान रॉयल्स (14 रन से) और कोलकाता नाइट राइडर्स (पांच विकेट से) से हारकर इस सीजन खराब शुरुआत की है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के सामने अब जल्द से जल्द पहली जीत की तलाश करनी होगी। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की बात करें तो टीम ने तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है और हार से सीजन का आगाज करने के बावजूद टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में आरसीबी ने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से हार का स्वाद चखा लेकिन उसे बाद उसने कोलकाता को 3 विकेट और राजस्थान को 4 विकेट से हराने में कामयाबी हासिल की। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो मुंबई हमेशा से ही RCB पर भारी पड़ी है। लेकिन पिछले 5 मैचों में RCB का दबदबा रहा है। पिछले 5 मुकाबलों में RCB ने 3 बार जबकि मुंबई ने 2 बार जीत हासिल की है। IPL 2021 में खेले गए दोनों मुकाबलों में RCB को जीत मिली थी। 

RCB vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 31

मुंबई इंडियंस जीता- 19
RCB जीता- 12

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement