इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को मिली हार के साथ एक और बड़ा झटका लगा है। सीजन-15 के लिए टीम में शामिल किए गए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो के माध्यम से दी है।
कुल्टर नाइल इस सीजन में राजस्थान के लिए सिर्फ एक मैच में मैदान पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें वह काफी महंगे साबित रहे थे और 16.0 की इकॉनमी रेट से 48 रन लुटाए। इसके बाद वह चोटिल हो गए जिसके कारण वह आरसीबी के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे।
यह भी पढ़ें- IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होगा यह दो धाकड़ खिलाड़ी
वहीं राजस्थान की टीम ने इस खिलाड़ी को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइस दो करोड़ में खरीदा था। हालांकि कुल्टर नाइल की जगह अब किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा, इसकी घोषणा अभी नहीं नहीं की गई है।
वहीं इस फ्रेंचाइजी की लीग में प्रदर्शन को देखें तो टीम अब तक कुल तीन मैच खेली है जिसमें से उसने शुरुआत के दो मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की लेकिन आरसीबी के खिलाफ अपने तीसरे मैच में टीम को हाथों हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Live streaming, IPL 2022 KKR vs MI: जानें कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और मुंबई के बीच का मैच
हालांकि इसके बावजूद राजस्थान की टीम बेहतर रन के कारण पॉइंट्स टेबल में सबसे पहले स्थान पर विराजमान है।