Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. PBKS vs RCB Toss Update : RCB की पहले बल्लेबाजी, ये है दोनों टीमों की Playing XI

PBKS vs RCB Toss Update : RCB की पहले बल्लेबाजी, ये है दोनों टीमों की Playing XI

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 27, 2022 19:21 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI Virat Kohli

आईपीएल में आज अब पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मैच शुरू हो रहा है। पंजाब किंग्स की कमान मयंक अग्रवाल संभाल रहे हैं, वहीं आरसीबी को भी फाफ डुप्लेसी के रूप में नया कप्तान मिला है। आज का मैच दोनों टीमों के लिए खास होने वाला है। हालांकि ये इनका पहला ही मैच है, लेकिन जो भी टीम ये मैच जीतेगी, उस कप्तान का आईपीएल में विजयी आगाज हो जाएगा। 

इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यहां भी रात का मैच है और ऐसे में कप्तान मयंक अग्रवाल डियू फैक्टर की उम्मीद कर रहे होंगे। आज के मैच में दोनों टीमों की ओर से कुछ दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आरसीबी की ओर से ग्लेन मैक्सवेल, जोश होजलवुड और जेसन बेहरनडॉफ अभी अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। आस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद ही ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ेंगे। वहीं बात अगर पंजाब किंग्स की करें तो इस बार टीम ने जॉनी बेयरस्टो को अपने साथ जोड़ा है। वे भी इस मैच के लिए अभी नहीं आ पाए हैं। पंजाब किंग्स के लिए अभी कगिसो रबाडा भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम और बांग्लादेश के बीच वन डे सीरीज के कारण वे भी अभी भारत नहीं आ पाए हैं। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, भानुका राजापक्षा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राज बावा, ओडीन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन : फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शरफ़न रदरफर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, डेविड विली

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement