Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Highlights, PBKS vs LSG, IPL 2022: लखनऊ ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से दी पटखनी, मोहसिन खान ने झटके 3 विकेट

Highlights, PBKS vs LSG, IPL 2022: लखनऊ ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से दी पटखनी, मोहसिन खान ने झटके 3 विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 42वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 29, 2022 23:22 IST
PBKS vs LSG, IPL 2022
Image Source : INDIA TV PBKS vs LSG, IPL 2022

PBKS vs LSG 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 42वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। LSG की ओर से मोहसिन खान ने 3 विकेट अपने नाम किए।

प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (WK), केएल राहुल (C), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

Live Cricket Score & Updates

 

pbks vs lsg live score updates ipl 2022 punjab kings vs lucknow super giants live cricket score ball by ball update

Auto Refresh
Refresh
  • 11:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लखनऊ 20 रनों से जीता

    आखिरी गेंद भी रही डॉट और इस ओवर में आए कुल 10 रन। इस तरह लखनऊ ने 20 रनों से जीत लिया मुकाबला।

  • 11:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    खाली गेंद

    5वीं गेंद पर भी नहीं आया कोई रन

  • 11:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लगातार 2 गेंद खाली

    तीसरी और चौथी गेंद पर नहीं आया कोई रन। आवेश का ये ओवर जा रहा है शानदार।

  • 11:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स और 4

    पहली गेंद पर 6 और दूसरी गेंद पर धवन के बल्ले से आया चौका!

  • 11:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    आखिरी ओवर में 31 रनों की दरकार

    पंजाब को 6 गेंद पर 31 रनों की दरकार, हाथ में 2 विकेट शेष। क्रीज पर ऋषि धवन और अर्शदीप सिह मौजूद हैं।

  • 11:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    8वां विकेट

    पंजाब को लगा 8वां झटका, मोहसिन खान ने राहुल चाहर के रुप में किया अपना तीसरा शिकार 

     

  • 11:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    7वां झटका

    मोहसिन खान ने रबाडा (2) को आउट कर पंजाब को दिया 7वां झटका। 16 गेंद पर 42 रनों की दरकार।

     

  • 11:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    3 ओवर शेष

    17 ओवर की समाप्ति तक पंजाब ने अपने खाते में 112 रन 6 विकेट खोकर जोड़ लिए हैं। अब 3 ओवर में टीम को 42 रनों की दरकार है।

  • 10:52 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छठा झटका

    बेयरस्टो (32) के रुप में पंजाब के छठे विकेट का पतन, चमीरा को मिली दूसरी सफलता।

     

  • 10:50 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5 ओवर का खेल शेष

    पंजाब ने 15 ओवर पूरे होने के साथ ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। अब आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 51 रनों की दरकार।

  • 10:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5वां झटका

    पंजाब की आधी टीम 14वें ओवर तक लौटी पवेलियन, क्रुणाल पांड्या को जितेश शर्मा (2) के रुप में मिली दूसरी सफलता।

     

  • 10:32 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट

    पंजाब के चौथे विकेट का पतन, मोहसिन खान को लियम लिविंगस्टन (18) के रुप में मिली दूसरी सफलता।

  • 10:28 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    महंगा ओवर

    रवि बिश्नोई की अपने तीसरे ओवर में हुई जमकर धुनाई। इस ओवर से आए कुल 18 रन। 11 ओवर बाद पंजाब 3 विकेट पर 85 रन।

  • 10:26 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर पूरे

    पंजाब ने 10 ओवर तक 3 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। बेयरस्टो 14 रन और लिविंगस्टोन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    तीसरा विकेट

    8वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब के तीसरे विकेट का पतन, क्रुणाल पांड्या को मिली पहली सफलता। भानुका राजपक्षे 9 रन के स्कोर पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे।

  • 10:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर में शिखर धवन को किया क्लीन बोल्ड, पंजाब के दूसरे विकेट का पतन।

     

  • 10:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पावरप्ले समाप्त

    पावरप्ले समाप्त होने तक पंजाब ने 1 विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं। बेयरस्टो 10 और धवन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    पंजाब को लगा पहला झटका, चमीरा ने कप्तान मयंक अग्रवाल को 5वें ओवर में किया आउट।

  • 9:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पंजाब का शानदार आगाज

    पंजाब ने शानदार आगाज करते हुए 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 21 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। धवन 3 और मयंक 13 रन बनाकर नाबाद हैं।

  • 9:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पंजाब के सलामी बल्लेबाज मैदान में

    154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शिखर धवन।

  • 9:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पंजाब को मिला 154 रनों का लक्ष्य

    इस ओवर से आए कुल 9 रन और इसी के साथ लखनऊ की टीम ने खड़ा किया 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन का स्कोर। रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    आखिरी ओवर

    अर्शदीप आखिरी ओवर फेंकने आए हैं। पहली गेंद पर दिया सिंगल। 

  • 9:09 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    8वां झटका

    रबाडा को चमीरा के रुप में मिली चौथी सफलता, लखनऊ के 8वें विकेट का पतन

     

  • 9:07 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स

    19वें ओवर में पहली ही गेंद पर चमीरा ने जड़ दिया गगनचुंबी छक्का!

  • 9:02 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छक्का!

    होल्डर ने 18वें ओवर में राहुल चाहर को जड़ दिया है छक्का। 

  • 8:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    राहुल चाहर ने 16वें ओवर में मार्कस स्टॉयनिस  (1) को भेजा पवेलियन, लखनऊ के छठे विकेट का पतन। 

     

  • 8:48 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    लखनऊ को 15वें ओवर में लगा 5वां झटका, आयुष बडोनी सस्ते में लौटे पवेलियन। रबाडा को मिली तीसरी सफलता।

  • 8:39 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    तीसरा झटका

    लखनऊ को लगा तीसरा झटका, बेयरस्टो ने दीपक हु़ड्डा (34) को किया रनआउट। 

     

  • 8:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    100 के पार लखनऊ

    14वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने जड़ा चौका। इसी के साथ लखनऊ के 100 रन हुए पूरे।

  • 8:33 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पचासे से चूके क्विंटन डी कॉक

    संदीप शर्मा ने 13वें ओवर में क्विंटन डी कॉक (46) को दिखाया पवेलियन का रास्ता, लखनऊ को लगा दूसरा झटका।

  • 8:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    दीपक हुड्डा ने राहुल चाहर के दूसरे ओवर का चौके से किया अंत। इस चरह 12 ओवर में LSG ने बनाए 1 विकेट पर 89 रन।

  • 8:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर पूरे

    10 ओवर में लखनऊ ने 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। डिकॉक और हुड्डा के बीच 50 रन की साझेदारी भी हो चुकी है।

  • 8:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    9 ओवर समाप्त

    9वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन लेकर आए अपना पहला ओवर और 8 रन लुटा दिए। 

  • 8:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    LSG 50 के पार

    ऋषि धवन के दूसरे ओवर का छक्के से हुआ स्वागत। 8वें ओवर से लखनऊ ने बटोर लिए पूरे 10 रन। लखनऊ 1 विकेट पर 52 रन बना चुका है।

  • 8:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पावरप्ले समाप्त

    पावरप्ले खत्म होने के बाद लखनऊ ने 1 विकेट खोकर 39 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। 

  • 7:52 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक सिक्स

    संदीप शर्मा ने अपने दूसरे ओवर में खर्च किए सिर्फ 3 रन। इसके बाद रबाडा 5वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं और पहली 2 गेंदों पर डि कॉक ने जड़ दिए बैक टू बैक सिक्स।

  • 7:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    रबाडा ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान केएल राहुल (6) को बनाया अपना शिकार, लखनऊ को लगा पहला झटका।

     

  • 7:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दूसरा ओवर समाप्त

    दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए संदीप सिंह। इस ओवर से आए सिर्फ 2 रन। राहुल 1 और डिकॉक 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    पहला ओवर रहा शानदार। इस ओवर में आये 5 रन। लेग बाई के चौके से ओवर का हुआ अंत।

  • 7:33 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मैच शुरु

    लखनऊ की सलामी जोड़ी मैदान में उतर चुकी है। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक पारी का आगाज कर रहे हैं। गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप करने आए हैं।

  • 7:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्लेइंग इलेवन

    लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (WK), केएल राहुल (C), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

    पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

  • 7:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    एक बदलाव

    पंजाब की टीम में एक बदलाव किया गया है। मनीष पांडे की जगह पर आवेश ख़ान को जगह दी गई है।

  • 7:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मयंक ने जीता टॉस

    पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement