आईपीएल 2022 में आज हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल के बीच बड़ा मुकाबला है आज मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच है। इससे पहले जब इस साल इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तब तब गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया था। पंजाब किंग्स इस वक्त प्वइंट्स टेबल में नंबर 8 पर है, जबकि गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर काबिज है। गुजरात ने इस सीजन अब तक नौ मैच खेले। इनमें से वह सिर्फ एक बार हारी है, बाकी सारे मैच टीम जीतती जा रही है। पंजाब ने भी अब तक 9 मैच ही खेले हैं, लेकिन वह 4 मैच जीतने में सफल रही है और पांच में उसे हार मिली है। आज के मुकाबले में अगर पंजाब किंग्स जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाकर आरसीबी को पछाड़ते हुए 5वें स्थान पर पहुंच सकती है। पंजाब किंग्स के अभी 8 अंक हैं और आज जीत के बाद 10 अंक हो सकते हैं। पंजाब का नेट रन रेट -0.470 है जो कि बैंगलोर (-0.558) से बेहतर है।
इस बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, यानी गुजरात टाइटंस की टीम पहले बैटिंग करेगी और जो भी टारगेट जीटी की टीम रखेगी, उसका पीछा पंजाब किंग्स की टीम करेगी। खास बात ये भी है कि दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी पिछले मैच में जो टीम खेली थी, वही टीम इस मैच में भी मैदान में उतरेगी।
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन : रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी