Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. PBKS vs GT Dream 11 Team : आपको जिता सकती है ये टीम, ये हैं कप्तान और उपकप्तान

PBKS vs GT Dream 11 Team : आपको जिता सकती है ये टीम, ये हैं कप्तान और उपकप्तान

पंजाब किंग्स की कप्तानी जहां एक ओर मयंक अग्रवाल के हाथ में होगी, वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 08, 2022 10:27 IST
Punjab Kings
Image Source : TWITTER/@IPL Punjab Kings

PBKS vs GT – IPL 2022 Dream11 Prediction  PBKS vs GT Dream11 Team: Fantasy cricket predictions and tips for IPL 2022

आईपीएल 2022 में आज एक और रोचक मैच होना है। पंजाब ​किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होना है। पंजाब किंग्स की कप्तानी जहां एक ओर मयंक अग्रवाल के हाथ में होगी, वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और कोशिश होगी कि इसे आगे भी जारी रखा जाए। पंजाब किंग्स ने इस साल खेले गए अपने तीन में से दो मैच जीते हैं और उसके चार अंक हैं, वहीं गुजरात टाइटंस ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। गुजरात टाइटंस इस आईपीएल की अभी तक ​की अकेली ऐसी टीम हैं, जो एक भी मैच नहीं हारी है, देखना होगा कि क्या पंजाब किंग्स की टीम उसके विजयी रथ में सेंध लगा पाएगी या नहीं। 

आज के मैच की जानकारी

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस
स्थान: ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
समय : 8 अप्रैल शाम 7:30 बजे भारतीय समयानुसार, सात बजे टॉस होगा
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार

आज के मैच में ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
विकेट कीपर : जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा
बल्लेबाज : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर
आलराउंडर : लियाम लिविंगस्टोन, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज : मोहम्म्द शमी, कगिसो रबाडा, लॉकी फर्ग्यूसन

आज के मैच में किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान
आज के मैच में शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। वे गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। ये जरूर है कि वे रिस्की कप्तान हो सकते हैं, लेकिन अगर चल गए तो आपकी भी निकल पड़ेगी। वहीं उपकप्तान के लिए आप हार्दिक पांड्या को ले सकते हैं, वे अब गेंदबाजी भी कर रहे हैं, ऐसे में फायदा हो सकता है। 

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम : मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण एरोन, मोहम्मद शमी, रिद्धिमान साहा, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, अल्जारी जोसेफ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साई सुदर्शन, यश दयाल, नूर अहमद

पंजाब किंग्स की पूरी टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह, जॉनी बेयरस्टो, बेनी हॉवेल, संदीप शर्मा, ऋषि धवन, बलतेज सिंह, रितिक चटर्जी, प्रेरक मांकड़, ईशान पोरेल, अथर्व ताएदे, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, अंश पटेल, राज बावा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement