Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. PBKS vs GT : आज इन 5 खिलाड़ियों पर रखें नजर, कर सकते हैं कमाल

PBKS vs GT : आज इन 5 खिलाड़ियों पर रखें नजर, कर सकते हैं कमाल

मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स से काफी पहले से जुड़े हैं, लेकिन उन्हें पहली बार कप्तानी दी गई है। वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 08, 2022 15:47 IST
Hardik Pandya- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@GUJARAT TITANS Hardik Pandya

PBKS vs GT Dream11 Team: Fantasy cricket predictions and tips for IPL 2022

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आज आमने सामने होंगी। आज शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। आज के मैच की खास बात ये है कि दोनों ही टीमों के कप्तान नए हैं। मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स से काफी पहले से जुड़े हैं, लेकिन उन्हें पहली बार कप्तानी दी गई है। वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। आज कई बड़े खिलाड़ी मैदान में उतरने जा रहे हैं, क्योंकि आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी अपनी टीमों से जुड़ गए हैं और वे भी खेलना शुरू कर चुके हैं। आज जिन पांच खिलाड़ियों पर सभी नजर होगी, चलिए उनकी कुछ बात करते हैं। 

हार्दिक पांड्या : हार्दिक पांड्या आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन पहली ही बार में वे प्रभावित करते हुए नजर आते हैं। इस बार वे अपने बैटिंग आर्डर को भी कुछ आगे लेकर आए हैं और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। खास बात ये भी है कि वे एक गेंदबाज के कोटे के चार ओवर भी कर रहे हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। आज के मैच में भी वे बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरकर सामने आ सकते हैं। 

शुभमन गिल : लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ खेले गए अपने पहले ही मैच में शुभमन गिल शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि इसके बाद इस युवा सलामी बल्लेबाज ने वापसी की। दिल्ली कैपिटल्स के​ खिलाफ खेले गए मैच में शुभमन गिल ने 46 गेंद पर 84 रन की पारी खेली। इसमें छह चौके और चार चौके शामिल रहे। टीम चाह रही होगी कि आज भी शुभमन गिल का बल्ला चले और टीम के लिए अच्छी शुरुआत दें। 

मोहम्मद शमी : पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी आज अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी, यही कारण रहा कि वे मैन आफ द मैच भी बने थे। उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में केवल 25 रन दिए और तीन विकेट झटके थे। वहीं दूसरे मैच की बात करें तो वहां भी उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए थे। 

शिखर धवन : ​पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शिखर धवन इस बार पंजाब किंग्स की टीम में हैं। अभी तक पंजाब ने जो दो मैच खेले हैं, उसमें शिखर धवन का बड़ा योगदान रहा है। पहले मैच में शिखर धवन ने 29 गेंद पर 43 रन बनाए, वहीं दूसरे मैच में 24 गेंद पर 33 रन की पारी खेली। उम्मीद है कि आज भी उनके बल्ले से रन निकलेंगे। 

लियाम ​लिविंगस्टोन : लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के एक बड़े और भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। सीएसके के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 32 गेंद पर ही 60 रन ठोक दिए थे और उएसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए थे। पंजाब की टीम चाहेगी कि आज भी कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करें, ताकि टीम जीत के रास्ते पर आगे बढ़ सके। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement