Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. PBKS vs GT: राशिद खान के सामने आते ही धवन का बल्ला हो जाता है खामोश, ये आंकड़े देते हैं गवाही

PBKS vs GT: राशिद खान के सामने आते ही धवन का बल्ला हो जाता है खामोश, ये आंकड़े देते हैं गवाही

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 16वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का गुजरात टाइटन्स से सामना होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 08, 2022 17:01 IST
राशिद खान और शिखर धवन- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM राशिद खान और शिखर धवन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 16वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का गुजरात टाइटन्स से सामना होगा। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि दोनों ही टीमों के 4-4 अंक हैं। पाइंट्स टेबल की बात की जाए तो गुजरात टाइटन्स ने अभी तक अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है और वह चौथे पायदान पर है। वहीं, पंजाब ने 3 में से 2 मैच अपने नाम किए हैं औैर पाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर काबिज है। 

इस मुकाबले में दोनों टीमों के अलावा दो खिलाड़ियों के बीच भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन और गुजरात टाइटन्स के स्पिन गेंदबाज राशिद खान के बीच होने वाली टक्कर की। 

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत पर लगा लाखों रुपये का जुर्माना, जानें वजह

दरअसल, IPL में राशिद खान हमेशा से ही शिखर धवन को परेशान करते आए हैं जिसकी गवाही ये आकंड़े देते हैं। IPL में धवन ने राशिद खान की 35 गेंदों का सामना किया है जिसमें वह सिर्फ 34 रन ही अब तक बना सके हैं। इस दौरान धवन का स्ट्रॉईक रेट महज 97.14 और औसत 11.33 का रहा है। यही नहीं, राशिद इन 35 गेंदों में 3 बार शिखर धवन को आउट कर चुके हैं। ये जानकर आप चौंक जाएंगे कि धवन IPL में राशिद की गेंद पर सिर्फ 1 चौका और 1 छक्का ही लगा पाए हैं।

गौरतलब है कि IPL 2022 में शिखर धवन 3 मैचों में 30.66 की औसत से 92 रन बना चुके है जिसमें 43 रन उनका बेस्ट स्कोर है। वहीं, राशिद खान मौजूदा सीजन में 2 मैचों में 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

PBKS vs GT : ब्रेबोर्न स्टेडियम में कैसी होगी पिच, किसे होगा फायदा, जानिए यहां

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement