DC vs PBKS Live Updates : आईपीएल 2022 में आज रिषभ पंत और मयंक अग्रवाल आमने सामने हैं। पंजाब और दिल्ली के बीच आज एक अहम मुकाबला है। प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आज जीत हर हार में जरूरी है। यानी दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है। जो भी टीम हारी, समझो उनका आईपीएल 2022 भी खत्म। आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में भले ये दोनों टीमें आगे पीछे हों, लेकिन दोनों टीमें एक ही जगह खड़ी हैं। दोनों टीमों ने अब तक 12 मैच खेले हैं और उसमें से छह जीते और छह हारे हैं। यानी दोनों के पास 12 अंक हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट कुछ अच्छा है, इसलिए डीसी आगे है। लेकिन पंजाब की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं है। आज जो भी टीम जीतेगी, सीधे नंबर चार पर पहुंच जाएगी।
इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और जो भी टारगेट दिल्ली की टीम रखेगी, उसका पीछा पंजाब की टीम करेगी। पंजाब किंग्स ने आज के मैच में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी जो टीम पिछले मैच में उतरी थी, वही इस मैच में भी खेलेगी। वहीं रिषभ पंत ने बताया की उनकी टीम में बदलाव हैं। खलील अहमद की वापसी हुई है, यानी चेतन साकरिया आज बाहर हैं। उधर सरफराज की वापसी हुई है और केएस भरत आज नहीं खेल रहे हैं। बाकी टीम में बदलाव नहीं हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन : डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, रिषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह