Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. MI vs LSG : आज ऐसी हो सकती है मुंबई और लखनऊ की Playing XI

MI vs LSG : आज ऐसी हो सकती है मुंबई और लखनऊ की Playing XI

लखनऊ सुपर जायंट्स का भी प्रदर्शन अभी तक कोई बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इसे बुरा भी नहीं कहा जाएगा। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 16, 2022 11:36 IST
Lucknow Super jaints
Image Source : TWITTER/@LSG Lucknow Super jaints

Highlights

  • आईपीएल 2022 में आज आमने सामने होंगी मुंबई और लखनऊ की टीम
  • लगातार पांच मैच हारने के बाद अब छठे मैच में उतरेगी मुंबई इंडियंस
  • लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने पांच में से तीन मैच में दर्ज की है जीत

Indian Premier League (IPL) 2022 Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: Get the latest Playing 11 predictions, Toss Updates, and Team News from MI vs LSG, match 26 in IPL 2022 here

आईपीएल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मुंबई इंडियंस की टीम लगातार चार पांच मैच हार गई हो, इससे पहले भी ऐसा हुआ है, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस के साथ दिक्कतें कुछ अलग तरह की नजर आ रही हैं। पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम और सबसे मजबूत टीमों में से एक मुंबई इंडियंस आज फिर मैदान में उतरने जा रही है। इस की दस टीमों में से मुंबई इंडियंस अकेली ऐसी टीम है, अभी तक एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई है और शून्य अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई है। आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस दिन के मुकाबले में आपस में टकराने जा रही हैं। 

लखनऊ सुपर जायंट्स का भी प्रदर्शन अभी तक कोई बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इसे बुरा भी नहीं कहा जाएगा। टीम ने पांच में से तीन मैच जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। एलएसजी के पास इस वक्त छह अंक हैं। मुंबई इंडियंस अगर आज का मैच जीत भी जाती है तो उसे दो अंक जरूर मिलेंगे, लेकिन प्वाइंट्स टेबल में उसकी स्थिति पर कोई असर नहीं होगा। क्योंकि उसका नेट रन रेट भी बहुत खराब हो चुका है, हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी अपने पांच में से एक ही मैच अपने नाम किया है। बाकी में उसे भी हार मिली है। वहीं अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मैच को जीतने में सफल हो जाती है तो कम से कम दो नंबर पर तो पहुंच ही जाएगी। इस वक्त गुजरात टाइटंस की टीम आठ अंकों के साथ नंबर एक पर है और एलएसजी के भी अगर आठ अंक हो जाएं तो टीम दूसरी पायदान पर पहुंच जाएगी। आज के मैच में दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरने जा रही हैं। 

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन 

मुंबई इंडियस की संभावित प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, टाइमल मिल्स

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान

आज के मैच की पूरी जानकारी 
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, मैच नंबर 26
स्थान: ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
तारीख और समय: 16 अप्रैल को अपराह्न 3:30 बजे से 
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement