Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: सूर्यकुमार ने माना, बदलाव के दौर से गुजर रही है मुंबई इंडियंस

IPL 2022: सूर्यकुमार ने माना, बदलाव के दौर से गुजर रही है मुंबई इंडियंस

सूर्यकुमार यादव ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन को लेकर सभी से संयम बरतने की बात करते हुए कहा कि टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है।

Reported by: Bhasha
Published on: April 15, 2022 16:38 IST
सूर्यकुमार यादव- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM सूर्यकुमार यादव

मुंबई। स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन को लेकर सभी से संयम बरतने की बात करते हुए कहा कि टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है जिससे आगामी सत्रों में बेहतर परिणाम मिलेंगे। मुंबई इंडियंस शुरूआती पांच मैच गंवा चुकी है और उसके लिये प्लेऑफ की दौड़ में वापसी करना लगभग असंभव दिख रहा है क्योंकि उन्हें इसके लिये अब बचे हुए नौ मैचों में से कम से कम आठ में जीत दर्ज करनी होगी।

सूर्या ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जैसा कि आपने नीलामी में देखा, हम अगले तीन-चार वर्षों के लिये इस टीम को तैयार कर रहे हैं, अगले कुछ वर्षों में आपको इस टीम से कुछ शानदार खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। ’’ आईपीएल की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस के ‘थिंक टैंक’ ने इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर आठ करोड़ रूपये खर्च किये जबकि उन्हें पता था कि यह क्रिकेटर इस सत्र में उपलब्ध नहीं हो पायेगा और उसने अपने बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को जाने दिया। न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज और स्पिन जोड़ी राहुल चाहर तथा कृणाल पंड्या की अनुपस्थिति में उनकी गेंदबाजी का पैनापन खो गया। इससे गेंदबाजी का भार जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ गया क्योंकि डेनियल सैम्स, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी और जयदेव उनादकट का प्रदर्शन फीका रहा है।

सूर्या ने अपने पक्ष को साबित करने के लिये दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘‘काफी चीजें सकारात्मक रहीं, आप डेवाल्ड और तिलक तथा अन्य कई नये चेहरों को देख सकते हो।’’

रिकॉर्ड पांच बार की चैम्पियन सत्र में पहली जीत की तलाश में हैं, पांच मैचों के बाद भी उसका खाता नहीं खुला है और टीम तालिका में निचले पायदान पर है। लेकिन सूर्या ने कहा, ‘‘हम पहले मैच से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम के लिये घबराने की जरूरत नहीं है। हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं और हम इस पर डटे हुए हैं ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम ऐसा करते रहेंगे तो हमें अपनी पहली जीत मिल जायेगी। हमें सिर्फ मिलकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते जाना है। ’’ यह पूछने पर कि टीम में सीनियर खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ कर रहा है, काई भी ऐसे ही आउट नहीं होता। मेरा मतलब है कि यह कुछ मैचों की बात है और जिस तरह से वे खेल रहे हैं, अभ्यास सत्र में जितनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि यह (जीत) आने ही वाली है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement