Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Match Report, LSG vs DC IPL 2022 : लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से दी शिकस्त, डी कॉक की बेहतरीन पारी

Match Report, LSG vs DC IPL 2022 : लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से दी शिकस्त, डी कॉक की बेहतरीन पारी

आईपीएल 2022 के 15वें लीग मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ की यह इस टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 08, 2022 11:54 IST
Quinton de Kock smashed fifty which help LSG beat DC in IPL...
Image Source : IPL Quinton de Kock smashed fifty which help LSG beat DC in IPL 2022

आईपीएल 2022 के 15वें लीग मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ की यह इस टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है।

 
दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स  के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे की लखनऊ की टीम ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।लखनऊ सुपर जाइंट्स की जीत के हीरो रहे क्विंटन डी कॉक चमके। डी कॉक ने  80 रन की शानदार पारी खेली। वहींसे आयुष बदोनी ने  आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकार टीम को जीत दिलाई।  

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर लखनऊ के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। शॉ ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 34 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली थी। दिल्ली को पहला झटका 8वें ओवर में 67 के स्कोर पर लगा था। शॉ का विकेट गिरने के बाद टीम लड़खड़ा गई। वॉर्नर 4 और पॉवेल 3 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋषभ पंत (39) ने इसके बाद सरफराज खान (36) के साथ रन बनाने का जिम्मा उठाया और टीम को 149 रनों तक पहुंचाया। लखनऊ ने आखिरी तीन ओवर में बेहद किफायती गेंदबाजी की और 19 रन खर्च करते हुए कसी हुई गेंदबाजी की ।  इसके आलावा बिश्नोई को दो और गौतम को एक विकेट मिला। बता दें कि  इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement