Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. LSG vs DC IPL 2022 : आज इन 5 खिलाड़ियों पर रखें नजर, आपकी ड्रीम 11 टीम में हैं कि नहीं

LSG vs DC IPL 2022 : आज इन 5 खिलाड़ियों पर रखें नजर, आपकी ड्रीम 11 टीम में हैं कि नहीं

आज का मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि टीमों की भिड़ंत तो होगी ही, साथ ही दोनों खिलाड़ी कप्तानी कैसी करते हैं, ये देखना भी दिलचस्प होगा। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 07, 2022 16:08 IST
KL Rahul
Image Source : TWITTER/@LSG KL Rahul

Highlights

  • आईपीएल 2022 में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच
  • केएल राहुल और रिषभ पंत की टीम में आज के मैच में होंगी आमने सामने
  • लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम नंबर 5 पर, दिल्ली कैपिटल्स 7 नंबर पर काबिज

आईपीएल 2022 में आज एक और बड़ा मैच खेला जाना है। एक तरफ होगी आईपीएल की नई लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम और उसके सामने होंगी आईपीएल की पुरानी टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स की टीम। आज रिषभ पंत और केएल राहुल की टीमों के बीच टक्कर देखने के लिए मिलेगी। आज का मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि टीमों की भिड़ंत तो होगी ही, साथ ही दोनों खिलाड़ी कप्तानी कैसी करते हैं, ये देखना भी दिलचस्प होगा। 

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अब तक तीन में से दो मैच अपने नाम कर चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में नंबर पांच पर काबिज है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने पिछले ही मैच में एक रोचक संघर्ष के बाद सनराइसर्ज हैदराबाद को 12 रन से हराया था। ​वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो रिषभ पंत की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था, लेकिन उसके बाद टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई। टीम फिर से जीत दर्ज करना चाहेगी। 

पृथ्वी शॉ : पृथ्वी शॉ पर आज के मैच में नजर होनी चाहिए। वे पिछले कुछ मैचों से फेल हो रहे हैं, हालांकि अपने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 24 गेंद पर 38 रन की पारी खेली थी। इसमें चार चौके और दो आसमानी छक्के शामिल रहे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम चाहेगी कि आज फिर उनका बल्ला चले, ता​कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर सके। 

केएल राहुल : लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल बहुत खास होने वाले हैं। इस साल के पहले मैच में केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि इसके बाद के दो मैचों में वे टीम के लिए रन बनाने में कामयाब हुए हैं। सीएसके के खिलाफ राहुल ने 26 गेंद पर 40 रन और उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 50 गेंद पर 68 रन की पारी खेली थी। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम चाहेगी कि राहुल इसी तरह और भी रन बनाते रहें, ताकि टीम को अच्छी शुरुआत मिल जाए। 

एविन लुईस : इविन लुईस इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेल रहे हैं। टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था, उस मैच में एविन लुईस ने अच्छी पारी खेली थी। उन्होंने महज 23 गेंद पर 55 रन ठोक दिए थे। उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था। इस मैच को टीम ने चार विकेट से अपने नाम किया था और एविन लुईस नाबाद लौटे थे। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम चाहेगी कि आज भी कुछ ऐसी ही पारी एविन लुईस के बल्ले से निकले। 

जेसन होल्डर : जेसन होल्डर अपनी टीम के साथ कुछ देरी से जुड़े हैं। हालांकि पिछला मैच वे खेलते हुए दिखाई दिए और आते ही अपने अंदाज में बल्लेबाजी भी की। उन्होंने पहले मैच में तीन गेंदों का सामना किया और उसमें एक गेंद को बाउंड्री के बाहर भी  भेजा। साथ ही उन्होंने अपने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके थे। 

दीपक हुड्डा : दीपक हुड्डा लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे रहे हैं। वे अब तक खेले गए तीन मैचों में से दो में अर्धशतक लगा चुके हैं। अपने पिछले मैच में सनराइसर्ज हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 33 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी। यही कारण रहा कि टीम ने 169 तक के टागरेट तक पहुंची। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement