आईपीएल 2022 में आज चार बार की चैंपियन टीम सीएसके एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए तैयार है। रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स अपना पहला मैच हार चुकी है। इसलिए उसके लिए आज का ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स को भी हार मिली थी, वे भी आज का मैच जीतने के लिए जीजान लगा देंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल में पहली बार खेल रही है, यानी सीएसके और एलएसजी के बीच आईपीएल में पहली बार मुकाबला होना है। इस बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स के मैच से पहले सीएसके लिए अच्छी खबर है। इसके दो खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं, पूरी संभावना है कि ये दोनों खिलाड़ी आज का मैच खेलते हुए नजर आएं।
मोईन अली और ड्वेन प्रिटोरियस टीम के साथ जुड़े
दरअसल वीजा प्रकरण के कारण इंग्लैंड के आलराउंडर मोईन अली भारत समय से नहीं आ सके थे, इसलिए वे पहला मैच नहं खेल पाए थे। मोईन अली सीएसके के भरोसमंद खिलाड़ियों में से एक हैं, वे कितने खास खिलाड़ी हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएसके ने नीलामी से पहले जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें मोईन अली का नाम शामिल था। वहीं ड्वेन प्रिटोरियस भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं और वे टीम के लिए आज खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि देखना वाली बात ये होगी कि अगर इनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है तो फिर बाहर कौन बैठता है। हालांकि दोनों की एंट्री एक साथ हो, इसकी संभावना कम है, लेकिन मोईन अली आज का मैच खेलेंगे, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए।
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, क्रूणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंत चमीरा
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे