Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Live streaming, IPL 2022 KKR vs RCB : जानें कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और आरसीबी के बीच का मैच

Live streaming, IPL 2022 KKR vs RCB : जानें कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और आरसीबी के बीच का मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 30, 2022 10:00 IST
IPL 2022, Live streaming, RCB vs KKR, KKR vs RCB Live streaming, KKR vs RCB Live match, cricket, Spo
Image Source : TWITTER/RCB/KKR  Live streaming, RCB vs KKR

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का टूर्नामेंट यह दूसरा मुकाबला होगा। केकेआर ने लीग में अपनी शुरुआत चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हरा कर की थी। वहीं आरसीबी को उसके पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।

आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में खेलते हुए 205 रन का विशाल स्कोर तो जरूर खड़ा किया था लेकिन कमजोर गेंदबाजी के कारण टीम इस इसका बचाव नहीं कर सकी थी। वहीं केकेआर ने सीएसके के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। वहीं गेंदबाजी में भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था।

ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले सीजन-15 के छठे मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां-

कहां खेला जाएगा केकेआर और आरसीबी के बीच का मुकाबला ?

केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2022 का छठा मैच 30 मार्च को डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा केकेआर और आरसीबी के बीच का मैच ?

केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी, जबकि 7 बजे टॉस किया जाएगा।

कहां देख सकते हैं केकेआर और आरसीबी के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट ?

केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा।

कहां देख देख सकते हैं केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग ?

केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar, Jio TV, और, Airtel TV देखा जा सकता है।

इसके अलावा आईपीएल 2022 के सभी मैचों से जुड़ी अहम जानकारी आपको इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर भी मिलेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement