Highlights, KKR vs GT IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने केकेआर को 8 रन से हराया
Highlights, KKR vs GT IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने केकेआर को 8 रन से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 35 वें मैच में गुजरात टाइटंस ने 8 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही केकेआर की टीम को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने 8 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया था। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार 67 रनों की पारी खेली।
इसके जवाब में केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और निरंतर अंतराल पर अपना विकेट गंवाते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। केकेआर के लिए गेंदबाजी में उन्होंने चार विकेट लेने के साथ 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
KKR vs GT
Live score, KKR vs GT IPL 2022: केकेआर के सामने है गुजरात टाइटंस की मजबूत चुनौती
Auto Refresh
Refresh
Apr 23, 20227:34 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
दोनों टीमों का स्कोर !
गुजरात- 155/9
केकेआर- 148/8
Apr 23, 20227:34 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
पारी समाप्त !
गुजरात के खिलाफ 8 रन से पीछे रह गई केकेआर की टीम। रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने मारी बाजी।
Apr 23, 20227:24 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
अल्जारी जोसेफ ने आंद्रे रसेल को पवेलियन भेज गुजरात की कराई मैच वापसी।
Apr 23, 20227:22 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
पारी का आखिरी ओवर !
आखिरी ओवर में पहुंचा मैच, केकेआर को जीतने के िलए चाहिए 6 गेंद में 18 रन। स्ट्राइक पर होंने आंद्रे रसेल।
Apr 23, 20227:17 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
रोमांचक हुआ मुकाबला !
रोमांचक हुआ केकेआर और गुजरात के बीच का मैच। केकेआर को जीत के लिए चाहिए 12 गेंद में 29 रन जबकि गुजरात को चाहिए 3 विकेट।
Apr 23, 20227:07 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
उमेश यादव को मिला जीवनदान !
राशिद खान की गेंद पर एलबीडबल्यू करार दिए गए डीआरएस में उमेश यादव को मिला जीवनदान।
Apr 23, 20227:00 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
राशिद खान की फिरकी फंसे शिवम मावी, केकेआर ने गंवाया अपना 8वां विकेट
Apr 23, 20226:56 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
केकेआर के 100 रन पूरे !
केकेआर की टीम ने 14.1 ओवरों के खेल में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं।
Apr 23, 20226:51 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
केकेआर ने गंवाया अपना छठा विकेट, बाउंड्री पर कैच आउट हुए वेकेंट्स अय्यर।
Apr 23, 20226:44 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
नो बॉल !
आंद्रे रसेल को मिला बड़ा जीवनदान, नो बॉल पर फील्डर ने लपका था कैच।
Apr 23, 20226:41 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
केकेआर की आधी टीम लौटी पवेलियन, यश दयाल ने रिंकू सिंह 35 रन बनाकरल लौटे पवेलिन।
Apr 23, 20226:31 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
10 ओवर का खेल समाप्त !
केकेआर की पारी के 10 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं।
Apr 23, 20226:11 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
यश दयाल की शानदार गेंद पर कैच आउट हुए केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर, टीम को लगा चौथा झटका।
Apr 23, 20226:00 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
तीसरा विकेट गिरा!
केकेआर ने 5वें ओवर में 16 रन पर अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है। लॉकी फर्ग्युसन ने नितीश राणा को 2 रन पर आउट कर अपना पहला विकेट लिया।
Apr 23, 20225:52 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
नरेन आउट!
मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर में केकेआर को दूसरा झटका दिया है। सुनील नरेन 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Apr 23, 20225:39 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
सैम बिलिंग्स आउट!
केकेआर को पहले ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा है। मोहम्मद शमी ने सैम बिलिंग्स को 4 रन पर आउट कर गुजरात को पहली सफलता दिलाई।
Apr 23, 20225:26 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
गुजरात की पारी समाप्त !
इंडियन प्रीमियर लीग 2022वें 35वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ऋद्धिमान साहा ने 25 और डेविड मिलर ने 27 रन बनाए।
इसके अलावा गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने पारी के आखिरी ओवर में 4 विकेट झटक कर गुजरात को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। रसेल के अलावा टिम साउदी ने 3 और शिवम मावी को एक विकेट मिले।
Apr 23, 20225:23 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
आखिरी गेंद पर विकेट !
आंद्रे रसेल ने पारी की आखिरी गेंद पर झटका विकेट, यश दयाल लौटे पवेलियन।
Apr 23, 20225:17 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
रसेल ने को मिला तीसरा विकेट !
आखिरी ओवर कर रहे आंद्रे रसेल ने लिया तीसरा विकेट, केकेआर को मिली 8वीं सफलता।
Apr 23, 20225:15 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
आखिरी ओवर करने आए आंद्र रसेल ने लगातार झटके दो विकेट, हैट्रिक का मौका।
Apr 23, 20225:13 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
आंद्रे रसेल ने अभिनव मनोहर को आउट कर गुजरात को दिलाई छठी सफलता।
Apr 23, 20225:12 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
गुजरात के 150 रन हुए पूरे !
गुजरात टाइटंस की टीम ने 19 ओवर की समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं।
Apr 23, 20225:05 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
राशिद खान हुए आउट !
टिम सााउदी ने राशिद खान को बिना खाता खोले लौटाया पवेलियन, गुजरात टाइटंस को लगा पांचवा झटका।
Apr 23, 20225:02 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
टिम साउदी ने केकेआर को दिलाई चौथी बड़ी सफलता, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या 67 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
Apr 23, 20224:53 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
गुजरात टाइटंस ने गंवाया अपना तीसरा विकेट, डेविड मिलर 27 रन बनाकर हुए आउट।
Apr 23, 20224:47 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
15 ओवर का खेल हुआ समाप्त !
गुजरात टाइटंस की पारी के 15 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इस टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं।
Apr 23, 20224:34 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
गुजरात टाइटंस के 100 रन हुए पूरे !
गुजरात टाइटंस की टीम ने 12.4 ओवरों के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया।
Apr 23, 20224:31 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
अर्धशतक !
हार्दिक पांड्या ने 36 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक। 100 रनों के करीब पहुंचा गुजरात।
Apr 23, 20224:23 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
उमेश यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिलाई दूसरी सफलता, ऋद्धिमान साहा 25 गेंद पर 25 रन बनाकर हुए आउट।
Apr 23, 20224:21 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
10 ओवर का खेल हुआ समाप्त !
गुजरात टाइटंस की पारी के 10 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान शुरुआती विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा ने पारी को संभाला। इस दौरान टीम ने 78 रन बना लिए हैं।
Apr 23, 20224:05 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
गुजरात की टीम के 50 रन हुए पूरे !
गुजरात टाइटंस की टीम ने खेल के सातवें ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं।
Apr 23, 20223:59 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
पावर प्ले हुआ समाप्त !
गुजरात की पारी का पावर प्ले हुआ समाप्त, इस दौरान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं।
Apr 23, 20223:36 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
टिम साउदी ने अपने स्पेल के पहले ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को आउट कर केकेआर को दिलाई पहली सफलता।
Apr 23, 20223:34 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
चौका !
शुभमन गिल के बल्ले से निकला गुजरात की पारी का पहला चौका।
Apr 23, 20223:29 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे !
आईपीएल के 35वें मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं। गुजरात के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग करेंगे जबकि केकेआर के लिए उमेश यादव पहला ओवर कर रहे हैं।
गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले के लिए केकेआर ने तीन बदलाव किए हैं। इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में टिम सााउदी, सैम बिलिंग्स और रिंंकू सिंह को शामिल किया है। वहीं शेल्डन जैक्सन, पैट कमिंस और एरोन फिंच आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं।
Apr 23, 20223:08 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
गुजरात की टीम में बदलाव !
केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में गुजरात ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। विजय शंकर की जगह कप्तान हार्दिक पांड्या में टीम में आए हैं।
Apr 23, 20223:07 PM (IST)Posted by Jitendra Kumar
टॉस !
गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन