Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Highlights, IPL 2022 PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स ने की टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत, आरसीबी को 5 विकेट से हराया

Highlights, IPL 2022 PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स ने की टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत, आरसीबी को 5 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज दिन के दूसरे मुकाबले में मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए आरसीबी को 5 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 206 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 27, 2022 23:28 IST
अपनी आक्रामक पारी के...
Image Source : TWITTER/ IPL अपनी आक्रामक पारी के दौरान शॉट लगाते मयंक अग्रवाल

 इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज दिन का दूसरा मुकाबला मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स और फाफ की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम के बीच खेला गया। डी वाई पाटिल स्टेडियम में खले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 2 विकेट खोकर 205 रन बनाए। कप्तान डुप्लेसी ने 88 रन बनाए...वहीं कोहली ने 41 और कार्तिक ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। जबाव में पंजाब ने ओडियन स्मिथ की धमाकेदार पारी की बदौलत 6 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। स्मिश महज 8 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, धवन और राजपक्षे ने 43-43 रनों का योगदान दिया।

प्लेइंग इलेवन - 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विले, शहबाज नदीम, हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

पंजाब किंग्स इलेवन: मयंग अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, एल लिविंगस्टोन, बी राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, एस खान, राज बावा, ए सिंह, एच बराड़, एस शर्मा, राहुल चाहर

लाइव स्कोर, IPL 2022 PBKS vs RCB: पंजाब के सामने बैंगलोर की चुनौती

Auto Refresh
Refresh
  • 11:08 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    17 ओवर खत्म

    17 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 5 विकेट खोकर 170 रन...जीतने के लिए 3 ओवर में 36 रनों की दरकार

  • 10:56 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    156 के स्कोर पर पंजाब को लगा बड़ा झटका...लिविंगस्टोन 19 रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर आउट

  • 10:49 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    14 ओवर खत्म

    14 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 145/4...शाहरुख 2 और लिविंगस्टोन 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 10:42 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    139 के स्कोर पर ही पंजाब को लगा चौथा झटका...राज बावा बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

  • 10:40 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    राजपक्षे आउट

    139 के स्कोर पर पंजाब को लगा तीसरा झटका...राजपक्षे 43 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट

  • 10:38 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    13 ओवर समाप्त

    13 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 139 रन...राजपक्षे 43 और लिविंगस्टोन 8 रन बनाकर नाबाद

  • 10:29 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    118 के स्कोर पर लगा पंजाब को दूसरा झटका...शिखर धवन 43 रन बनाकर हर्षल का बने शिकार

  • 10:27 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    मंहगा ओवर खत्म

    11 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 1 विकेट खोकर 116 रन...आकाश दीप के ओवर में आए कुल 19 रन

  • 10:23 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    100 रन पूरे

    10.1 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब के 100 रन हुए पूरे। धवन ने छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

  • 10:11 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    8 ओवर खत्म

    8 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 1 विकेट खोकर 75 रन...धवन 30 और भानुका 3 रन बनाकर नाबाद

  • 10:05 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    7 ओवर खत्म

    7 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर बिना विकेट खोए 71 रन...मयंक 32 और धवन 29 रन बनाकर नाबाद

  • 9:57 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पंजाब के नाम रहा पावरप्ले

    6 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर बिना विकेट खोए 64 रन...मयंक 31 और धवन 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 9:50 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    5 ओवर समाप्त

    5 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 57/0...5वें ओवर से आए कुल 15 रन

  • 9:46 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    4 ओवर समाप्त

    4 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर बिना विकेट खोए 42 रन...मयंक 22 और धवन 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 9:40 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    3 ओवर खत्म

    3 ओवरों की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर बिना विकेट खोए 28 रन...

  • 9:36 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    मंहगा ओवर समाप्त

    2 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 22/0...सिराज ने दूसरे ओवर में खर्च किए 15 रन

  • 9:28 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पहला ओवर समाप्त

    पहले ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 7/0...

     

  • 9:09 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    आरसीबी 200 के पार

    19.4 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट खोकर 200 रन

  • 9:06 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    19 ओवर खत्म

    19 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट खोकर 189 रन...कोहली 40 और कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद

  • 9:00 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    18 ओवर समाप्त

    18 ओवरों की समाप्ति के बाद बैंगलोर का स्कोर 2 विकेट खोकर 171 रन...कोहली 39 और कार्तिक 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 8:55 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    डुप्लेसी आउट

    168 के स्कोर पर बैंगलोर को लगा दूसरा झटका...डुप्लेसी 88 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर आउट...शाहरुख ने लिया बेहतरीन कैच

  • 8:53 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    17 ओवर समाप्त

    17 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट खोकर 168 रन...कोहली 38 और डुप्लेसी 88 रन बनाकर नाबाद

  • 8:48 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    16 ओवर समाप्त

    16 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट खोकर 158 रन...डुप्लेसी 82 और कोहली 34 रन बनाकर नाबाद

  • 8:47 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    स्कोर 150 के पार

    15.2 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट खोकर 150 रन।

  • 8:41 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    15 ओवर समाप्त

    15 ओवरों की समाप्ति के बाद बैंगलोर का स्कोर 1 विकेट खोकर 142 रन...डुप्लेसी 68 और कोहली 32 रन बनाकर नाबाद

  • 8:36 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    14 ओवर समाप्त

    14 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट खोकर 136 रन...कोहली 30 और डुप्लेसी 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 8:32 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    डुप्लेसी का अर्धशतक

    शानदार तरीके से डुप्लेसी ने पुरा किया अपना अर्धशतक...स्मिथ की गेंद पर छक्का मार जड़ी फिफ्टी...स्मिथ ने 13 वें ओवर में खर्च किए कुल 23 रन।

  • 8:23 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    11 ओवर समाप्त

    11 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट खोकर 78 रन...कोहली 16 और डुप्लेसी 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 8:19 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    10 ओवरों की समाप्ति

    10 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 70/1...कोहली 14 और डुप्लेसी 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 8:17 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    छक्का

    विराट कोहली ने हरप्रीत की गेंद पर लगाया गगनचुंबी छक्का

  • 8:14 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    9 ओवर समाप्त

    9 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट खोकर 57 रन...डुप्लेसी 17 और कोहली 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 8:05 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पंजाब को पहली सफलता

    50 के स्कोर पर बैंगलोर को लगा पहला झटका...अनुज रावत 21 रन बनाकर राहुल चहर की गेंद पर बोल्ड

  • 8:01 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पावरप्ले समाप्त

    6 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 41/0...डुप्लेसी 10 और अनुज 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 7:56 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    5 ओवर समाप्त

    5 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 31/0...अनुज 9 और फाफ 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 7:46 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    3 ओवर समाप्त

    3 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर बिना विकेट खोए 23 रन...अनुज रावत 6 और फाफ डू प्लेसी 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 7:42 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    2 ओवरों की समाप्ति

    2 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 12/0...अर्शदीप ने ओवर में खर्च किए 11 रन 

  • 7:36 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    संदीप का बेहतरीन पहला ओवर

    संदीप शर्मा पहले ओवर में दिया महज 1 रन।

  • 7:31 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    मैच शुरू

    बैंगलोर के बैटसमैन फाफ डू प्लेसी और अनुज रावत ने की पारी की शुरुआत। संदीप शर्मा डाल रहे पहला ओवर।

  • 7:23 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    प्लेइंग इलेवन

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement