इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के अपने पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है। सीजन-15 में खेले गए दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे।
वहीं 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं हालांकि टीम के लिए पृथ्वी शॉ ने 38 और इसके बाद ललित यादव के 48 रनों के अक्सर पटेल के महत्वपूर्ण 38 रनों की पारी की मदद से टीम ने 10 गेंद शेष रहते ही मैच को जीत लिया।
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी।
Live score, Delhi vs Mumbai